Sonbhadra News :अमवार मे सम्पन्न हुई हिन्दू एकता सम्मेलन
अमवार मे हिन्दू एकता को लेकर हिन्दू सम्मेलन सम्पन्न

sonbhadra
7:34 AM, December 15, 2025
राजा(संवाददाता)
अमवार, सोनभद्र। श्री रामलीला मैदान अमवार मे हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया गया| सम्मेलन मे मुख्य वक्ता ने कहा कि आज हिंदू समाज को संगठित होना आवश्यक है इसका आधार है जो हमारे हिंदू धर्म की परंपरागत जो संस्कार हैं जो प्रथाएं हैं पूजा पाठ से लेकर पूजा पद्धति जो प्राकृतिक की पूजा जैसे नदियां पहाड़ों सूर्य की जो वैदिक आधार लेते हुए, जो गांव के लोग भी पूजा करते हैं इस रामलीला मैदान पर सभी हिंदू एकता में हो जाए| इस एकता को जो जड़ से एकता बनाए रखना है बच्चों में संस्कार देना है| अपने संस्कृति के प्रति लगाव तभी होगा जब मां-बाप शुरू से अपने बच्चों में संस्कार भरेंगे संघ के स्थापना के 100 वर्ष पूरे हुए हैं लेकिन जो सामाजिक रूप से लक्ष्य है विश्व गुरु बना वह नहीं हुआ है विश्व गुरु तभी बन सकता है जब सारे हिंदू एक हो जाएं| मुख्य अतिथि ने कहा कि जब हिंदू समाज संगठित होगा तभी सुरक्षित रहेगा| कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश्वर प्रसाद निराला ने किया| मुख्य वक्ता डा वीर अभिमन्यु संस्थापक नमन मातृभूमि विद्यालय कादल, मुख्य अतिथि विढ़मगज से ब्रह्मचारी बाबा जी, विशिष्ट अतिथि रामकेश गौड़ प्रधान पुजारी मुड गुड़ी मंदिर, वह साथ में आरएसएस खंड कार्यवाह मनोज कुमार सिंह व हजारों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से हिंदू एकत्रित हुए



