Sonbhadra News : घोरावल में हिंदू सम्मेलन का आयोजन
घोरावल नगर के शिव मंदिर धर्मशाला प्रांगण में मंगलवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत रविदास मंदिर वाराणसी के प्रधान पुजारी महंत भारत भूषण रहे।

sonbhadra
11:26 AM, December 31, 2025
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल (सोनभद्र) । घोरावल नगर के शिव मंदिर धर्मशाला प्रांगण में मंगलवार को हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संत रविदास मंदिर वाराणसी के प्रधान पुजारी महंत भारत भूषण एवं विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष हरीराम मिश्रा ने भारत माता के चित्र और श्रीराम दरबार की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर माल्यार्पण कर सम्मेलन का शुभारंभ किया। हिंदू धर्म संस्कृति एवं समाज के पोषक विषयों की पुनः स्थापना की संकल्पना से हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में हनुमान चालीसा का पाठ हुआ। अपने-अपने विचारों को भी मंच पर उपस्थित लोगों ने व्यक्त किया।
मुख्य अतिथि महंत भारत भूषण ने कहा कि हिंदू समाज में समरसता और प्रगति के लिए एकता बेहद जरूरी है। जाति में बटा हिंदू समाज कमजोर हो रहा है। आज जाति के बंधन को तोड़कर समाज की एकता के लिए कार्य करना होगा। भारत की परंपरा में और प्रामाणिक धर्म ग्रंथों में जातियों का उल्लेख नहीं है। सनातन धर्म से जाति का लेना-देना नहीं है। प्राचीन काल में भारतवर्ष और सनातन धर्म पर विधर्मियों ने लगातार हमला किया। विधर्मियों के शासन के दौरान जाति प्रथा का निर्माण हुआ। कार्य और व्यवसाय ने भी जातियों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने कहा कि सनातन परंपरा में प्रत्येक जीव में उस परम ब्रह्म का वास होता है, फिर व्यक्ति व्यक्ति में भेद कैसा? ईश्वर ने सभी को समान बनाया है, इसलिए कोई ऊंचा नीचा नहीं है। उन्होंने बौद्ध धर्म मानने वाले लोगों से अपील किया कि वे देश समाज में प्रेम भाईचारा और एकता के लिए कार्य करें क्योंकि वे भी सनातन धर्म का एक हिस्सा हैं। असली बौद्ध भगवान शिव, माता काली, गणेश, कालभैरव, कुबेर आदि की विभिन्न नामों और रूपों में पूजा करते हैं। वास्तव में सिक्ख, बौद्ध, जैन सभी सनातन परंपरा का हिस्सा हैं। सनातन धर्म में ही वह शक्ति और ज्ञान है जो दुनिया में सुख शांति स्थापित कर सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप के जिला सह मंत्री व पूर्व नगर अध्यक्ष नंदलाल उमर ने किया। संघ से जुड़े रमेश राम पांडेय ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस मौके पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर संघ चालक रमेश शर्मा, जिला प्रचारक राहुल, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र मौर्या, विहिप के विभाग मंत्री राजीव कुमार, कृष्ण कुमार किसानु, सीमा गुप्ता, वंदना राजकुमार गुप्ता (मोदी), बाबूलाल भारती, हिमांशु कुमार, कौशल साहू, गणेश देव पांडेय, अनुराग अग्रहरि, दया शंकर समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।



