Sonbhadra News : तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार को कुचला, मौत
स्थानीय कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी के समीप मंगलवार की शाम वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर ट्रक से कुचल कर एक युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों...

सड़क दुर्घटना के बाद रोड जाम करती आक्रोशित भीड़.....
sonbhdra
9:12 PM, July 22, 2025
मुमताज़ खान/जयनाथ वर्मा (संवाददाता)
• आक्रोशित भीड़ ने लगाया जाम
मधुपुर । स्थानीय कस्बे की पुरानी सब्जी मंडी के समीप मंगलवार की शाम वाराणसी-शक्तिनगर हाइवे पर ट्रक से कुचल कर एक युवक की मौत हो गई। घटना से आक्रोशित भीड़ ने सड़क जाम कर दिया। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने लोगों को समझा-बुझा कर सर्विस लेन से अतिक्रमण हटवाने का आश्वासन दे कर सड़क से जाम समाप्त कर आवागमन बहाल कराया साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।
जानकारी के अनुसार, सुनील कुमार उर्फ घूरे (35वर्ष) पुत्र बाबूलाल निवासी बन्तरा बाइक से मधुपुर बाजार आ रहा था सर्विस लेन जाम होने के कारण पुरानी सब्जी मंडी के समीप मुख्य हाइवे पर आ गया। बगल में ऑटो वाले लाइन से खड़े थे पीछे से ओवर टेक कर रही ट्रक कुचलते हुई निकल गयी। जिससे बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जिसके बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, आक्रोशित भीड़ ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया।
लोगों ने सर्विस लेन को ऑटो स्टैंड के रूप में प्रयोग किए जाने पर बाइक सवार और पैदल चलने वालों को मजबूरी में मुख्य मार्ग पर जाने से आये दिन होने वाली मौतों को ले कर लोगो का गुस्सा फूट पड़ा और सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर आ गये। मौके पर पहुचे एएसपी अनिल कुमार को लोगों को समझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी और आश्वासन के बाद लोगों ने जाम समाप्त किया और आवागमन बहाल हो सका।