Sonbhadra News : ₹25 लाख कीमत की हेरोइन बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
नशे के सौदागरों पर सोनभद्र पुलिस का प्रहार लगातार जारी है। बीती रात राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने घेरेबंदी के मेहुडी नहर के पास से हेरोइन बेच रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार.....

sonbhadra
6:44 PM, January 21, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । नशे के सौदागरों पर सोनभद्र पुलिस का प्रहार लगातार जारी है। बीती रात राबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने घेरेबंदी के मेहुडी नहर के पास से हेरोइन बेच रहे दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों अभियुक्तों के पास से 248 ग्राम हेरोइन बरामद किया है।
आज पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि "पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के निर्देशन में नशे के सौदागरों विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बीती रात रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर मेहुडी-सजौर पुलिया के पास घेरेबंदी के दो व्यक्तियों अटल बिहारी यादव और दीपक कुमार भारती को दबोच लिया। तलाशी के दौरान अटल बिहारी यादव के पास 123 ग्राम और दीपक कुमार भारती के पास से 125 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। बरामद हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 25 लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने आरोपियों के पास से दो एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 1300 रुपये नकद भी बरामद किए हैं। दोनों के खिलाफ रॉबर्ट्सगंज थाने में एनडीपीएस एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।"
एएसपी अनिल कुमार ने कहा कि "पूछताछ दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि वो लखनऊ से हेरोइन लाकर उसकी पुड़िया बनाकर लोकल मार्केट में बेचते हैं। एएसपी ने बताया कि नशे के नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश भी की जा रही है और जल्द ही इस गिरोह से जुड़े और नाम सामने आ सकते हैं।"
अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रामस्वरूप वर्मा थाना रॉबर्ट्सगंज, एसओजी प्रभारी राजेश जी चौबे मय टीम, उ0नि0 धर्मनारायण भार्गव, चौकी प्रभारी नई बाजार, उ0नि0 अमित कुमार सिंह, चौकी प्रभारी कस्बा, हे0का0 अरविन्द कुमार यादव और हे0का0 कन्हैया यादव थाना रॉबर्ट्सगंज शामिल रहे।



