Sonbhadra News : सोशल मीडिया पर तमँचा लहराना पड़ा भारी, युवक गिरफ्तार
जिले में सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना युवक को भारी पड़ गया। अनपरा में फॉलोअर बढ़ाने के लिए युवाओं में रील बनाने का नशा कम नहीं हो रहा। तमंचा लहराते हुए एक युवक वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे....

sonbhadra
10:19 PM, October 22, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले में सोशल मीडिया पर तमंचा लहराना युवक को भारी पड़ गया। अनपरा में फॉलोअर बढ़ाने के लिए युवाओं में रील बनाने का नशा कम नहीं हो रहा। तमंचा लहराते हुए एक युवक वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। युवक ने तमंचे के साथ रील बनाकर वीडियो पोस्ट किया था। सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर प्रसारित वीडियो में युवक भोजपुरी गाने पर एक्शन के साथ तमंचा लहरा रहा है। मंगलवार को वीडियो वायरल हुआ तो अनपरा पुलिस हरकत में आई। युवक की पहचान पिपरी के सोनवानी गांव निवासी के रूप में हुई। गांव पहुंचकर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम रोहित कुमार भारती (19वर्ष) वर्ष बताया।
इस संबंध में एएसपी मुख्यालय कालू सिंह ने बताया कि "सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें युवक तमंचा लहरा रहा था। युवक को गिरफ्तार कर तमंचा बरामद कर लिया है। संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर कोर्ट के लिए चालान कर दिया गया।"