Sonbhadra News : तीन माह से वेतन नहीं मिलने पर फूटा स्वास्थ्य कर्मियों का गुस्सा, मेडिकल कॉलेज गेट पर प्रदर्शन कर जताया आक्रोश
मेडिकल कॉलेज में कार्यरत लगभग 200 आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों ने पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिलने पर गहरा रोष व्यक्त किया है। आज आक्रोशित स्वास्थ्यकर्मियों ने मेडिकल कॉलेज के L-2 गेट पर.....

मेडिकल कॉलेज गेट प्र प्रदर्शन करते आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मचारी......
sonbhadra
12:22 PM, January 5, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । मेडिकल कॉलेज में कार्यरत लगभग 200 आउटसोर्सिंग स्वास्थ्यकर्मियों ने पिछले तीन महीनों से वेतन नहीं मिलने पर गहरा रोष व्यक्त किया है। आज आक्रोशित स्वास्थ्यकर्मियों ने मेडिकल कॉलेज के L-2 गेट पर प्रदर्शन कर प्रधानाचार्य को ज्ञापन सौंप शीघ्र भुगतान की गुहार लगाई।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे NHM संघ के जिलाध्यक्ष पुष्पेंद्र शुक्ला ने बताया कि "पिछले तीन माह से वेतन नहीं मिलने से स्वास्थ्यकर्मी आर्थिक संकट का सामना करने को विवश हैं, इस कारण कर्मचारियों को घर चलाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वेतन न मिलने से राशन, सब्जी और बच्चों की स्कूल फीस तक जमा करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने मेडिकल कॉलेज प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि अगले एक सप्ताह के भीतर तीन माह का बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो सभी स्वास्थ्य कर्मचार कार्य बहिष्कार कर हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे।"
वहीं स्टाफ नर्स आरती, सरस्वती व संजू आदि ने बताया कि "महंगाई के इस दौर में अल्पमानदेयभोगी आउटसोर्सिंग संविदाकर्मियों का इतने लम्बे समय से मानदेय न मिलने से समस्त दैनिक जरुरतें बुरी तरह प्रभावित हो चुकी हैं, इससे जीवनयापन करना मुश्किल हो गया है। वहीं कॉलेज प्रबंधन से वेतन की मांग करने पर काम से निकालने की धमकी देता है।"
इस दौरान संदीप, पूजा सिंह, राजन मौर्या, प्रियांशु, प्रियंका, प्रिंस, शांति, नेहा गुप्ता, मनदीप, दीपा सिंह, शुभम दुबे, पूजा सिंह, प्रियंका, नेहा गुप्ता, राजन मौर्य, प्रिंस, आनंद, ज्योति, मोनिका, सविता, आशा, सरस्वती, वंदना, प्रतिभा, श्वेता सहित बड़ी संख्या में आउटसोर्सिंग स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।



