Sonbhadra News : दुद्धी सीएचसी क्षेत्र की स्वास्थ्य प्रगति की हुई समीक्षा बैठक,टीकाकरण, संचारी अभियान सहित अन्य योजनाओं की हुई समीक्षा
दुद्धी विकासखंड परिसर के सभागार कक्ष मे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पहली बार त्रैमासिक बैठक ब्लाक स्तर पर आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ आरजी यादव,डीआइओ त्रिपुरारी श्रीवास्तव

sonbhadra
8:47 PM, August 7, 2025
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी विकासखंड परिसर के सभागार कक्ष मे स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पहली बार त्रैमासिक बैठक ब्लाक स्तर पर आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसीएमओ डॉ आरजी यादव,डीआइओ त्रिपुरारी श्रीवास्तव एवं डॉक्टर गिरधारी लाल मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान दूधी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर शाह आलम ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे हैं विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर उनकी प्रगति रिपोर्ट को बताया। जिसमें स्वास्थ्य संबंधी जांच, परीक्षण, टीकाकरण, संचारी रोगों से बचने के उपाय व स्वास्थ्य समिति द्वारा समय-समय पर चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों आदि के बारे में बैठक कर संबंधितों से वार्ता का कार्य प्रगति को जाना एवं विभिन्न कार्यों में सुधार लाने की बात कही।