Sonbhadra News : मानक विरुद्ध संचालित अस्पतालों पर चला स्वास्थ्य विभाग का चाबुक, 8 हॉस्पिटल सीज, 8 को थमाया नोटिस
जिले में अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों और झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार की तरफ से गठित जांच टीम ने तीन दिनों में आठ.....

निजी हॉस्पिटलों की जाँच करती स्वास्थ्य विभाग की टीम....
sonbhadra
11:12 PM, August 12, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले में अवैध रूप से संचालित निजी अस्पतालों और झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कार्रवाई शुरू कर दी गई है। सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार की तरफ से गठित जांच टीम ने तीन दिनों में नौ अस्पतालों को सीज कर दिया जबकि आठ अस्पतालों को नोटिस जारी किया। इस दौरान चेतावनी निजी अस्पताल संचालकों को कई जरूरी निर्देश दिए गए।
एसीएमओ डॉ0 प्रेमनाथ और डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद के नेतृत्व में छापेमारी कर रही टीम ने घोरावल ब्लॉक के अंतर्गत अवैध रूप से संचालित सम्राट हास्पिटल, विश्वास क्लिनिक, जीवन पाली क्लिनिक तथा विकास खंड बभनी के अंतर्गत आर्शीवाद क्लिनिक, बंगाली क्लिनिक उज्जवल राय क्लिनिक एवं एक अज्ञात क्लिनिक को सीज कर दिया। इसके अतरिक्त मानक अनुरूप ओटी नहीं पाए जाने पर लाइफ लाइन हास्पिटल को भी ताला लगा दिया।
वहीं मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार ने बताया कि "यदि कोई भी चिकित्सालय, क्लिनिक, पैथॉलाजी बिना पंजीयन के संचालित पाया जाता है अथवा बिना चिकित्सकीय योग्यता के कोई भी व्यक्ति, मरीज का इलाज करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्ध तत्काल नियमानुसार कार्यवाही कर दी जायेगी। वहीं पंजीकृत चिकित्सालय भी इस बात का अवश्य ध्यान रखे कि चिकित्सालय में पीला बोर्ड अनिवार्य रूप से लगा हो एवं उस पर पंजीकरण संख्या, पंजीकरण की अवधि, संचालक का नाम, इंचार्ज चिकित्सक/अन्य चिकित्सक का नाम, एवं योग्यता, एवं प्रदत्त सुविधा अंकित हो। यदि कोई चिकित्सक अवकाश पर हो तो उसकी भी सूचना अनिवार्य रूप से अंकित की जाय।"