Sonbhadra News : महिला के मौत के मामले में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी कार्यवाही, अस्पताल सील
जिला से आई टीम घोरावल पहुंची और प्रकरण से जुड़े आरोपित हॉस्पिटल पर धावा बोला। टीम ने शटर व चैनल को सील कर दिया। मुख्य गेट पर ही नोटिस चस्पा कर दिया।

अस्पताल सील करते स्वास्थ्य विभाग की टीम
sonbhadra
9:14 PM, May 6, 2025
राजकुमार गुप्ता (संवाददाता)
घोरावल (सोनभद्र) । स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मोहनी गांव की एक महिला की मौत बीते रविवार को नगर में संचालित एक निजी अस्पताल में हुई थी। इस मामले में मृतक के स्वजन का आरोप रहा कि चिकित्सक ने उपचार के दौरान इंजेक्शन लगाया और 5 मिनट बाद ही कलावती की मौत हो गई। मामला तूल पकड़ लिया और लापरवाही पूर्वक उपचार से हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पीड़ित परिवार ने सीएमओ से की। जिस पर मंगलवार को एसीएमओ/नोडल अधिकारी गुलाब शंकर यादव, डॉ कीर्ति आजाद बिंद व जिला से आई टीम घोरावल पहुंची और प्रकरण से जुड़े आरोपित हॉस्पिटल पर धावा बोला। टीम ने शटर व चैनल को सील कर दिया। मुख्य गेट पर ही नोटिस चस्पा कर दिया। इस कार्यवाही से निजी अस्पताल संचालकों में हड़कंप की स्थिति बन गई।