Sonbhadra News : स्वास्थ्य विभाग का एक्शन जारी, दो पैथोलॉजी सील
दुद्धी कस्बे में झोलाछाप नोडल के लगातार छापेमारी और कार्यवाही के बाद भी अवैध अस्पतालों एवं अल्ट्रासाउंड व पैथोलजी सेंटरों का संचालन रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। पिछले रविवार को जिन अस्पतालों को सील..

अवैध पैथोलॉजी लैब को सीज करते नोडल अधिकारी डॉ0 गुलाब शंकर यादव....
sonbhdra
8:14 PM, September 11, 2025
आनंद कुमार चौबे/रमेश यादव (संवाददाता)
सोनभद्र । दुद्धी कस्बे में झोलाछाप नोडल के लगातार छापेमारी और कार्यवाही के बाद भी अवैध अस्पतालों एवं अल्ट्रासाउंड व पैथोलजी सेंटरों का संचालन रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं। पिछले रविवार को जिन अस्पतालों को सील किया गया था उसी अस्पताल में गुरुवार को सीजर मरीज मिलने से स्वास्थ विभाग की कार्यवाही को लेकर सवाल उठने लगा।
गुरुवार को क्षेत्र में गुमटी में खून जाँच केंद्र चलने की खबर ज़ब मीडिया में प्रकाशित हुई तो इस पर स्वास्थ्य विभाग ने संज्ञान लेते हुए सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार के निर्देश पर आज निजी हॉस्पिटल/पैथोलॉजी पंजीकरण एवं पीसीपीएनडीटी नोडल एवं अपर सीएमओ डॉ0 गुलाब शंकर यादव एवं एसीएमओ डॉ0 कीर्ति आजाद बिंद ने छापेमारी करते हुए हॉस्पिटल रोड पर गुमटी में संचालित पैथोलॉजी को तत्काल सील कर दिया। वहीं लाल पैथोलॉजी में जांच के दौरान डीएमएलटी के जगह इंटर पास लड़का जांच करता हुआ पाया गया, उसे भी सील कर दिया गया। उधर जैसे ही नोडल अधिकारी के छापेमारी की झोलाछाप डॉक्टरों और अवैध पैथोलॉजी सेंटर संचालकों को भनक लगी सभी संचालक शटर गिरा कर फरार हो गए। जांच के क्रम में एडिशनल सीएमओ ने एक अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।
इसके पश्चात टीम ने राधारानी हॉस्पिटल का निरीक्षण किया, जहाँ तीन मरीज सर्जरी के पाए गए जिसमें एक मरीज हार्निया का और दो महिला मरीज डिलेवरी के पाए गए। जांच के दौरान न कोई डॉक्टर मिला न ही कोई सर्जन।
इस बाबत एसीएमओ डॉ0 गुलाब शंकर यादव ने बताया कि "जांच के क्रम में दो लैब सील किए गए, वहीं जिस हॉस्पिटल में सर्जरी के पेसेंट पाए गए है, उस संचालक के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जाएगी।"
नोडल के कार्यवाही के बाद भी नहीं रुक रहा अवैध अस्पतालों का संचालन -
दुद्धी कस्बे में अवैध अस्पतालों के संचालकों का ऐसा गठजोड़ हैं कि झोलाछाप नोडल के लगातार नोटिस एवं सील की कार्यवाही के बाद भी अस्पताल एवं लैब या अल्ट्रासाउंड सेंटरों का संचालन रुकने का नाम नहीं ले रहा हैं, जिसको लेकर अब कार्यवाही को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। लोगों का कहना हैं कि आखिर कार्यवाही के बाद अवैध अस्पतालों का संचालन किसके शह पर किया जा रहा हैं, यह बड़ा सवाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ हैं।
बाहर से दिख रहा आवास में अंदर चल रहा बच्चों का एनआईसीयू -
दुद्धी कस्बे के अमवार रोड स्थित एक मकान के अंदर बच्चों के आईसीयू अस्पताल चलने की खुलासा होने के बाद स्वास्थ महकमा हैरान हो गया, जिसे लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हैं कि अवैध अस्पतालों संचालकों ने अपनी कमाई का तरीका ढूंढने में जुट गए हैं, ज़ब देखा गया कि दुद्धी में बच्चों का आईसीयू अस्पताल नहीं हैं तो अस्पताल जुड़े लोगों ने अमवार रोड स्थित एक मकान के अंदर बकायदे आईसीयू केयर सेंटर स्थापित करके ऑपरेशन के बाद डॉक्टरों से सेटिंग करके आईसीयू में भर्ती करके मरीजों के शोषण का धंधा शुरू कर दिया। आईसीयू की व्यवस्था ऐसी की बाहर से किसी को भी भनक तक नहीं लग सकता कि अंदर अस्पताल भी चल रहा हैं। न कोई बोर्ड न कोई दिखावा, सीधे मरीजों से सेटिंग करके भर्ती।