Sonbhadra News : अवैध अस्पतालों के विरुद्ध एक्शन में स्वास्थ्य महकमा, तीन हॉस्पिटलों पर जड़े ताले
भर में संचालित अवैध अस्पतालों, एक्स-रे, अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर व पैथोलॉजी सेंटरों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में आ गया है। निजी हॉस्पिटल पंजीयन के नोडल अधिकारी डॉ0 गुलाब शंकर यादव के नेतृत्व..

अवैध अस्पताल पर ताला जड़ते निजी हॉस्पिटल पंजीकरण के नोडल अधिकारी डॉ0 गुलाब शंकर यादव....
sonbhadra
7:43 PM, May 21, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जनपद भर में संचालित अवैध अस्पतालों, एक्स-रे, अल्ट्रासॉउन्ड सेंटर व पैथोलॉजी सेंटरों के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में आ गया है। निजी हॉस्पिटल पंजीयन के नोडल अधिकारी डॉ0 गुलाब शंकर यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चतरा और शाहगंज और घोरावल में छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने तीन अस्पतालों को सीज कर नोटिस जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग की इस कार्रवाई से इलाके के झोलाछाप चिकित्सकों में हड़कंप मच गया और वह अपने दुकानों का शटर गिराकर भाग गए।
नोडल अधिकारी और एसीएमओ डॉ0 गुलाब शंकर यादव के मुताबिक, चतरा स्थित अंसारी क्लिनिक के नाम से एक अवैध अस्पताल संचालित किया जा रहा था जब यहां छापामार कार्रवाई की गई तो अस्पताल का पंजीकरण नहीं पाया गया साथ ही ये अस्पताल अवैध तरीके से संचालित किया जा रहा था इसलिए इस अस्पताल को सीज कर दिया गया है। वहीं शाहगंज में बाबूलाल के द्वारा संचालित अवैध क्लिनिक और घोरावल सीएचसी के ठीक सामने डॉ0 प्रसाद द्वारा संचालित अवैध एक्स-रे सेंटर को सीज कर नोटिस जारी किया गया है। वहीं शाहगंज में बाबूलाल द्वारा एक क्लीनिक संचालित किया जा रहा था। यहां पर इस क्लीनिक का भी कोई पंजीकरण नहीं था, इसे भी तुरन्त सीज कर दिया गया। इसके पश्चात टीम घोरावल पहुँची, जहाँ सीएचसी के ठीक सामने संचालित एक्स-रे सेंटर को तत्काल सीज कर नोटिस जारी कर जवाब तलब किया गया है। उचित जवाब नहीं मिलने पर तीनों अस्पतालों के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
नोडल अधिकारी डॉ0 गुलाब शंकर यादव ने बताया कि "ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि कुछ अस्पताल अब भी अवैध तरीके से संचालित हो रहे हैं जिन्हें चिन्हित किया जा रहा है जल्द ही उनके विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इसी क्रम में अब अवैध रूप से संचालित पैथोलॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटर के विरुद्ध भी अभियान चला कर कार्यवाही की जाएगी।"