Sonbhadra news : बढ़ती ठंड के बीच नगर पंचायत चोपन द्वारा अलाव व्यवस्था की शुरुआत
शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर पंचायत चोपन प्रशासन ने जनहित में अलाव की व्यवस्था शुरू करा दी है।

sonbhadra
8:24 PM, December 7, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन। शीतलहर के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए नगर पंचायत चोपन प्रशासन ने जनहित में अलाव की व्यवस्था शुरू करा दी है। शनिवार को नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने नगर के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाकर अभियान का शुभारंभ किया।अध्यक्ष उस्मान अली ने बताया कि ठंड में राहगीरों, बुजुर्गों, मजदूरों तथा रात्रि में बाहर रहने वाले जरूरतमंद लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए नगर पंचायत द्वारा नगर के भीड़भाड़ वाले चौराहों, बस स्टैंड, बाजार क्षेत्र, रेलवे स्टेशन के आसपास एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया कि प्रतिदिन शाम से लेकर देर रात तक अलाव समय पर जलते रहना चाहिए ताकि लोगों को राहत मिल सके। साथ ही यह भी निर्देश दिए कि अलाव स्थलों पर साफ–सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए। अलाव जलाए जाने से स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली और नगर पंचायत के इस कदम की सराहना की। लोगों ने कहा कि सर्दी के मौसम में ऐसे प्रयास जनहित के लिए अत्यंत आवश्यक हैं और इससे राहगीरों को काफी मदद मिलेगी।



