Sonbhadra News : स्वास्थ्य शिविर में दर्जनों की संख्या में मरीजो का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण, दी गयी दवा
विकास खंड नगवां के गोटीबांध में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों कि संख्या में पहुंचे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित कर उचित सलाह भी दिया गया ।

sonbhadra
2:35 PM, January 18, 2026
अवधेश पटेल (संवाददाता)
वैनी। विकास खंड नगवां के गोटीबांध में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें दर्जनों कि संख्या में पहुंचे मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित कर उचित सलाह भी दिया गया ।
शिविर इंडिको आर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष डॉ. विमलेश रामकुमार यादव के देख रेख में आयोजित किया गया था जिसमें नेत्र परीक्षण, मुंह का कैंसर, स्तन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर सहित मोतियाबिंद,बवासिर, भगंदर हार्नियां आदि बिमारियो का जांच परीक्षा जानकारी एवं उससे बचाव के बारे में जानकारी दी गई एवं दवां देकर इलाज भी किया गया। वहीं कुछ मरीजों का नेत्र परीक्षण कर मोतियाबिंद के आपरेशन के लिए चित्रकूट भेजने कि व्यवस्था की गयी। डॉ विमलेश ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर प्रत्येक वर्ष लगाया जाता है शिविर में करीब पचास साठ लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा दिया गया एवं बिमारियों से बचाव कि जानकारी भी दी गई इस मौके पर रामकुमार यादव,राजनाथ,लोरिक अखिलेश,कमलेश आदि लोग मौजूद रहे



