Sonbhadra News : अब पांच हजार से अधिक का बिजली बिल बकाया होने पर बंद हो जायेगा स्मार्ट मीटर
महीनों तक बिल दिए बिना बिजली का उपभोग करने के दिन अब गए। घरों पर लगे स्मार्ट मीटर अब पांच हजार से अधिक बकाया होते ही बंद हो सकते हैं। दोबारा कनेक्शन चालू कराने के लिए मीटर को फिर से रिचार्ज कराना.....

एक्सईएन ए0एन0 सिंह....
sonbhadra
8:05 AM, May 17, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । महीनों तक बिल दिए बिना बिजली का उपभोग करने के दिन अब गए। घरों पर लगे स्मार्ट मीटर अब पांच हजार से अधिक बकाया होते ही बंद हो सकते हैं। दोबारा कनेक्शन चालू कराने के लिए मीटर को फिर से रिचार्ज कराना होगा और तब 10 से 25 प्रतिशत तक बकाया राशि जमा करनी ही होगी। इसके लिए भी समय सीमा तय की गई है। शाम छह बजे कार्यालय बंद होने के बाद अगले दिन दफ्तर खुलने तक बिना बिजली के ही रहना पड़ सकता है।
विद्युत वितरण खंड रॉबर्ट्सगंज के अधिशासी अभियंता ए0के0 सिंह ने बताया कि "रॉबर्ट्सगंज नगर क्षेत्र में अब तक 14 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। अभी करीब 2500 स्मार्ट मीटर लगाए जाने हैं। उन्होंने बताया कि एक किलोवाॅट भार तक के जो विद्युत उपभोक्ता हैं, उनका बकाये में बिजली कनेक्शन कटता है तो दोबारा कनेक्शन चालू कराने के लिए बकाया राशि का न्यूनतम 10 प्रतिशत बिल तत्काल जमा करना पड़ेगा। इससे कम की धनराशि सिस्टम नहीं लेगा। वहीं जिन उपभोक्ताओं के पास दो किलोवॉट या उससे अधिक भार के उपभोक्ता हैं, उन्हें बकाये में बिजली कटने पर बकाया राशि का कम से कम 25 प्रतिशत भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया कि स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं के मीटर में विद्युत सप्लाई है, बावजूद इसके बिजली प्राप्त नहीं हो रही है, तब उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि उनका कनेक्शन बकाया के चलते कट गया है। ऐसे में उपभोक्ता तुरंत अपने बिल का भुगतान कर रसीद खंडीय कार्यालय में दिखाकर कनेक्शन जोड़वा लें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक कार्यदिवस पर शाम छह बजे तक ही कनेक्शन संयोजन किया जाएगा। उसके बाद संयोजन अगले दिन 10 बजे के बाद ही किया जाएगा।"