Sonbhadra News : अन्नदाताओं का उत्पीड़न नहीं होग बर्दाश्त - संदीप मिश्रा
आज कलेक्ट्रेट में सैकड़ों की संख्या में एक एकत्र हुए अन्नदाताओं ने किसान-नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में हाइब्रिड धान की खरीद न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन..

sonbhadra
10:36 PM, December 25, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज कलेक्ट्रेट में सैकड़ों की संख्या में एक एकत्र हुए अन्नदाताओं ने किसान-नौजवान संघर्ष मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा के नेतृत्व में हाइब्रिड धान की खरीद न होने पर जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया, जहाँ किसानों ने धान की बोरियों के साथ अपनी नाराजगी जताई और आरोप लगाया कि अधिकारी धान खरीद में भेदभाव कर रहे हैं, जिससे धान बेचने को लेकर भारी परेशानी हो रही है, जबकि सरकार ने धान खरीद की अवधि और न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया है, लेकिन जमीनी स्तर पर अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी से समस्याएँ आ रही हैं।
मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि आज जनपद का किसान धान बेचने को लेकर रो रहा है। किसानों को देश की आत्मा बताने वाले पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेयी की जयन्ती के अवसर पर हम सरकार को यह बताना चाहते हैं कि आज सोनभद्र में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के सिण्डिकेट के कारण अब अन्नदाता कराह रहा है। किसानों के धान की खरीद सिर्फ कागजों पर हो रहा है जबकि असलियत में सभी दावे हवा हवाई हैं। मोर्चा मांग करता है कि सभी राईस मिलरों का स्टाक चेक कराया जाय तथा खरीद में लगे सभी क्रय केन्द्र प्रभारियों के सम्पत्ति की जाँच करायी जाय तथा किसान सम्पर्क रजिस्टर में एक हफ्ते में खरीद होने वाले किसानों का नाम हरेक क्रय केन्द्र पर चस्पा किया जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि सहायक विपणन अधिकारी (एएमओ) मिलरों को अनुचित लाभ पहुंचाने के लिए किसानों का शोषण कर रहे हैं। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि जब क्रय केंद्रों पर धान की खरीद कम हो रही है, तो मिलरों के पास इतनी भारी मात्रा में धान कहाँ से पहुँच रहा है। मिश्र ने कहा कि यह जांच का विषय है कि मिलर सीधे किसानों से धान खरीद रहे हैं या क्रय केंद्रों के माध्यम से उनके पास धान पहुँच रहा है। उन्होंने एएमओ पर भ्रष्टाचार में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए मामले की गहन जांच की मांग की है।
मोर्चा के संयोजक संदीप मिश्रा ने कहा कि किसानों का बिजली विभाग भी मनमाने तरिके से बिल भेजकर ओटीएस के अन्दर छूट की बात कर रहा है इस पर मोर्चा मांग करता है कि स्थलीय सत्यापन कराकर जो रेण्टल है उस पर बिल जमा कराया जाय नहीं तो मोर्चा बिजली विभाग के विरुद्ध धरना देने को बाध्य होगा।
इस दौरान सर्वेश त्रिपाठी, रामरक्षा बिन्द, त्रिलोकी जायसवाल, आकाश चौहान, शत्रुधन बिन्द, आकाश, राज, विजय चौहान, दिनेश चेरो, विजय बिन्द, शिव बिन्द, रामयश खरवार, विजय पनिका, राजू मौर्य, सुरेश पटेल, नागेंद्र पटेल, विवेक जाटव, धीरज कनौजिया, बरमतिया बिन्द, सोमवती चेरो, फुलमति माझी, संगीता गोंड सहित सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।



