Sonbhadra News : डीएम ने वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को मिष्ठान, दीप, मोमबत्ती व उपहार वितरित कर मनाई दिवाली
जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर लोढ़ी स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्ध माताओं व बुजर्गो के साथ दीपावली का पर्व मनाया। इस दौरान उन्होंने वृद्धों को मिष्ठान, दीप, मोमबत्ती, फल..

sonbhadra
11:28 PM, October 19, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने दीपावली पर्व की पूर्व संध्या पर लोढ़ी स्थित वृद्धाश्रम पहुंचकर वृद्ध माताओं व बुजर्गो के साथ दीपावली का पर्व मनाया। इस दौरान उन्होंने वृद्धों को मिष्ठान, दीप, मोमबत्ती, फल-फूल, स्वेटर व शाल उपहार इत्यादि वितरित किया। वहीं जिलाधिकारी ने उनसे संवाद करते हुए कुशल क्षेम पूछा व उनके बारे में जानकारी ली और खुशियां बांटते हुए दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी।
जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कहा कि "पारिवारिक परिस्थितियों के कारण कई बुजुर्ग अपने परिवार से अलग इस वृद्धाश्रम में रह रहे हैं। ऐसे बुजुर्गों की देखभाल करना हम सब का दायित्व है ताकि वे बेहतर ढंग से जीवन व्यतीत करते हुए खुश रहे। इसके अतिरिक्त जनपद वासियों को दिपावाली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी, उन्होने कहा कि वृद्धा आश्रम में रह रहे बुजूर्ग व वृद्ध माताओं को किसी प्रकार की समस्या न होने पाये उन्हें हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी जायें। जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों के रह रहे जो बुजुर्ग जिनके साथ कोई नहीं रहता उनके साथ मिलकर दीपावली की खुशीयां मनाये।"
जिलाधिकारी बद्रीनाथ सिंह ने जनपदवासियों को दीपावली पर्व की शुभकामनायें देते हुए उनके स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि एवं खुशहाल भविष्य की कामना किया है। उन्होंने दीपों के पर्व को शान्ति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिल-जुलकर मनाने की अपील की है। जिलाधिकारी ने लोगों से अपील किया है कि वह पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पटाखों का कम से कम प्रयोग करें, पटाखे जलाते समय बच्चों के साथ बड़े अवश्य रहें, कम आवाज वाले पटाखे ही जलाएं ताकि आस-पास कहीं प्रदूषण न फैले, खासकर चिकित्सालयों, बीमार व्यक्तियों के आस-पास पटाखे जलाने से परहेज करें। उन्होंने यह भी अपील किया है कि पर्यावरण की सुरक्षा के लिये जरूरी है कि ग्रीन पटाखें जलाये जाये। पटाखों के कारण होने वाले वायु प्रदूषण से स्वास्थ्य समस्या की सम्भावनायें बनी रहती है, वायु प्रदूषण से बच्चों, बुजुर्गो और सांस की बीमारियों से पीड़ित लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों का आह्वान करते हुए कहा है कि दीपावली के पावन पर्व पर असहाय, गरीब व्यक्तियों के बीच जाकर उनमें त्योहार की खुशियां बांटने का काम करें। जिलाधिकारी ने अपने बधाई संदेश में सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए जनपदवासियों से यह भी आह्वान किया कि अपने को सुरक्षित रखकर दीपावली के पर्व को परम्परागत ढंग एवं हर्षोल्लास के साथ मनायें।
इस मौके पर समाज कल्याण अधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह भदौरियां, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशू शेखर शर्मा, अपर सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, वृद्धा आश्रम संचालक भी उपस्थित रहे।