Sonbhadra News : घर में दुपट्टे के सहारे लटक किशोरी ने समाप्त की अपनी जीवनलीला
स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के निमियाडीह में मंगलवार की दोपहर लगभग 4:00 बजे एक 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक अंजली कुमारी पुत्री मानिकचंद भुईया निवासी निमियाडीह भुइया ट

sonbhadra
9:05 PM, March 25, 2025
रमेश (संवाददाता )
दुद्धी,सोनभद। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के निमियाडीह में मंगलवार की दोपहर लगभग 4:00 बजे एक 15 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मृतक अंजली कुमारी पुत्री मानिकचंद भुईया निवासी निमियाडीह भुइया टोला बस्ती मे अज्ञात कारणों से घर में दुपट्टे के सहारे फांसी ली,जब इसकी सूचना घर के परिजनों को हुई तो परिजन पर दुखो का पहाड़ टूट पड़ा और मृतिका के पिता ने गाँव के प्रधान व पुलिस प्रशासन को सूचना दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतार कर कब्जे लेते हुए पंचनामे के बाद अन्तः परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी के मर्चरी हाउस भेजते हुए आत्महत्या के कारण तलाशने में जुट गई हैं।