Sonbhadra news : टायर फटने से हाईवा ट्रक में लगी आग, धू धू कर जाली हाईवा ट्रक
हाइबा ट्रक मे टायर फटने के साथ साथ आग लग गया, देखते ही देखते हाईवा ट्रक धू-धू कर जलने लगा।

sonbhadra
9:46 PM, October 26, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत वाराणसी-शक्तिनगर राज मार्ग स्थित सलखन मे रविवार की रात्रि 8 बजे के लगभग गिट्टी लादकर राबर्ट्सगंज की तरफ जा रही हाइबा ट्रक मे टायर फटने के साथ साथ आग लग गया, देखते ही देखते हाईवा ट्रक धू-धू कर जलने लगा। मुख्य राज मार्ग सलखन गांधी स्मारक निधि भवन के समीप की घटना बताई गई। हादसे मे खलासी घायल बताया जा रहा है। सूचना मिलने पर पहुंचे चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक कुमुद शेखर सिंह ने तत्काल फायर ब्रिगेड की वाहन मंगाकर आग पर काबू पाया। जिससे घनी आबादी एंव मकान सटे होने से जान-माल की हानी होने से बच गई। प्रभारी निरीक्षक एंव फायर बिग्रेड की तत्परता एंव सूझबूझ इस दौरान बडा हादसा टल गया।



