Sonbhadra News : हौसला बुलंद चोर ने दिनदहाड़े दुकान के सामने रखा कपड़े से भरा कार्टून उड़ाया, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
चोपन थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में संचालित एक प्रसिद्ध कपड़े के दुकान के सामने रखा कपड़ों से भरे कार्टून को एक हौसला बुलंद चोर ने दिनदहाड़े टैम्पू पर लादकर फरार हो गया। वहीं पुरी घटना सीसीटीवी में...

टैम्पो में कपड़े से भरा कार्टून लदता आरोपी....
sonbhadra
11:49 PM, October 26, 2025
आनन्द कुमार चौबे/घनश्याम पाण्डेय (संवाददाता)
सोनभद्र । चोपन थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार में संचालित एक प्रसिद्ध कपड़े के दुकान के सामने रखा कपड़ों से भरे कार्टून को एक हौसला बुलंद चोर ने दिनदहाड़े टैम्पू पर लादकर फरार हो गया। वहीं पुरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। मामले की जानकारी होने पर दुकानदार के होश फाख्ता हो गए और उन्होंने थाना चोपन को घटना से अवगत कराया, जिसके बाद पुलिस सरगर्मी से चोर की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, मुख्य बाजार में प्रीत मिलन गारमेंट्स के नाम से कपड़े की एक पुरानी और प्रतिष्ठित दुकान है। गत शुक्रवार को सुबह ट्रांसपोर्ट से उनके यहां कपड़ों से भरा हुआ तीन कार्टून माल उतरा उस समय दुकान बंद थी इसलिए ट्रांसपोर्टर दुकान के बाहर ही तीनों कार्टून उतार कर चला गया। इसी दौरान घात लगाए एक व्यक्ति उन कार्टूनों के पास पहुंचा और कार्टूनों के अंदर रखे गए माल के बारे में जांचने लगा, आश्वस्त होने के बाद वह स्टैंड की तरफ चला गया और वहां से एक टेंपो पर बैठ कर आया और दुकान के बाहर रखे कार्टूनों में से एक कार्टून को आराम से उठाया और टेंपो पर लादकर मौके से चलता बना। दिन के 9 बजे के लगभग जब दुकानदार ने दुकान खोला तो एक कार्टून गायब देखकर उसके होश उड़ गए, उसने फौरन ट्रांसपोर्टर को फोन कर पता किया कि कितने कार्टून दुकान के सामने उसने उतारा था ट्रांसपोर्टर के द्वारा तीन कार्टून उतारे जाने की पुष्टि होने पर उन्होंने अपना सीसीटीवी कैमरा देखा तब जाकर पता चला की उनका एक कपड़ों से भरा हुआ कार्टून चोर के द्वारा गायब कर दिया गया है। इधर-उधर काफी देर खोजने के बाद जब कहीं सुराग नहीं मिला तब थक हार कर उन्होंने चोपन पुलिस को सूचना दी। वहीं मामले की जानकारी होने पर पुलिस सरगर्मी से टेंपो और चोर की तलाश कर रही है।
वहीं पुरे मामले को लेकर दिनभर चर्चाओं का बाजार भी गर्म रहा। एक तरफ जहाँ लोग इस पुलिस विभाग की नाकामी बता रहे हैं वहीं दूसरी ओर लोग दबी जुबान में चोर के साहस की भी कर रहे थे।



