Sonbhadra News : संत रामभद्राचार्य के विरुद्ध सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करना पड़ा भारी, गिरफ्तार
गत दिनों को सोशल मीडिया पर संत रामभद्राचार्य और उनके अनुयायियों के विरुद्ध अपमानजनक पोस्ट करना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार अभियुक्त
sonbhadra
6:06 PM, November 4, 2024
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । गत दिनों को सोशल मीडिया पर संत रामभद्राचार्य और उनके अनुयायियों के विरुद्ध अपमानजनक पोस्ट करना एक युवक को उस वक्त भारी पड़ गया जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के बहुअरा गाँव निवासी सुनील कुमार मौर्या पुत्र रामचन्द्र मौर्या ने गत दिनों को हिन्दु धर्म गुरु व संत रामभद्राचार्य एवं उनके अनुयायियों के विरुद्ध अपमानजनक एवं उनकी धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला पोस्ट किया गया था। जिसके विरुद्ध 3 अक्टूबर को कोतवाली रॉबर्ट्सगंज में धारा 353(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त की तलाश की जा रही थी। इसी क्रम में आज रॉबर्ट्सगंज कस्बा चौकी प्रभारी कस्बा उ0नि0 कमल नयन दुबे और आरक्षी मदन कुमार ने अभियुक्त सुनील कुमार मौर्या को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आया गया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि "हिन्दु धर्म गुरु व संत रामभद्राचार्य एवं उनके अनुयायियों के विरुद्ध अपमानजनक पोस्ट करने वाले अभियुक्त सुनील कुमार मौर्या को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।"