Sonbhadra News : सोशल मीडिया पर बंदूक लहराते वीडियो वायरल, चार गिरफ्तार
चोपन थाना क्षेत्र में पुलिस ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है ।

असलहा लहराने के आरोप में चार गिरफ्तार
sonbhadra
7:17 PM, July 17, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) । चोपन थाना क्षेत्र में पुलिस ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने के मामले में चार युवकों को गिरफ्तार किया है ।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने गुरुवार को बताया कि ट्विटर हैंडल द्वारा एक शिकायत प्राप्त हुई कि मारकुंडी घाटी में चार युवकों द्वारा बंदूक के साथ एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया है। वीडियो में अभियुक्तगण हथियार लहराते हुए अदला-बदली करते दिखे, जिससे आमजन में भय एवं असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हुआ है। मामला संज्ञान में आते ही चोपन थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया । चोपन थाना पुलिस ने मामले की जांच कर चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में बलिया निवासी सोनू कुमार पुत्र मनोरमा राजभर निवासी ग्राम लखनापार थाना सिकन्दरपुर, बलिया व अरविन्द श्रीवास्तव (28) पुत्र सर्वनाथलाल निवासी चोपन, सरताज (19)पुत्र बाजारु और सलमान खान (19) पुत्र अबरार हुसैन को गिरफ्तार किया गया है। थाना चोपन में पुलिस ने धारा 125, 292 बी.एन.एस. के तहत निरोधात्मक कार्रवाई कर चारों आरोपियों को न्यायालय के लिए भेज दिया है।