Sonbhadra news : हरा रंग करता है पवित्रता, अच्छाई एवं प्रकाश का प्रतिनिधित्व, सबका दायित्व प्रकृति की सुरक्षा एवं संरक्षण
डीo एसo पब्लिक स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने ग्रीन डे सेलिब्रेशन के अवसर पर प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता दिखायी।

sonbhadra
3:16 PM, August 4, 2025
राकेश चौबे
•- डीएस पब्लिक स्कूल अवई -सलखन के बच्चों ने ग्रीन डे सेलिब्रेशन से पर्यावरण के प्रति दिखायी प्रतिबद्धता
मारकुंडी सोनभद्र। राबर्ट्सगंज विकास खण्ड के मारकुंडी मुख्य राजमार्ग स्थित डीo एसo पब्लिक स्कूल के नन्हें मुन्ने बच्चों ने ग्रीन डे सेलिब्रेशन के अवसर पर प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति अपनी जागरूकता दिखायी। प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण हमारे लिए अत्यंत आवश्यक है। हमें प्रकृति को हरा-भरा रखने में अहम भूमिका निभानी चाहिए।
इस अवसर पर बच्चे हरे रंग की पोशाक में सज-धज कर विद्यालय में उपस्थित हुए थे। उन्होंने हरी सब्जी, फल, फूल, पत्ते, पेड़, अंगूर, शिमला मिर्च, आम, पत्ती, पेड़, तोता, मोर अमरूद, नाशपाती की वेशभूषा में हरे कपड़ों के द्वारा अपनी क्रिएटिविटी को दिखाया। बच्चों ने दिखाया कि हम धरती को बचाने एवं हरा-भरा रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे तथा अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाएंगे ।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक कैलाश नाथ प्रजापति ने कहा कि ग्रीन डे जिसे हरित दिवस भी कहा जाता है यह एक ऐसा दिन है जो प्रकृति एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मनाया जाता है। बच्चों ने कला एवं शिल्प जैसी पर्यावरण के प्रति अपनी कलात्मकता प्रदर्शित की। इससे बच्चों में प्रकृति के प्रति जिम्मेदारी एवं प्रेम की भावना जागृत होती है। हरा रंग हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण के महत्व को दर्शाता है। छोटे-छोटे बच्चे हरे रंग की वेशभूषा में बहुत ही आकर्षक लग रहे थे। इस उत्सव में बच्चों ने जोश व उत्साह के साथ भाग लेकर प्रकृति एवं पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता दिखायी। बच्चों ने दिखाया कि हम धरती को बचाने एवं हरा भरा रखने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे तथा अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर धरती को खुशहाल बनाएंगे। हरा रंग पवित्रता, अच्छाई एवं प्रकाश का प्रतिनिधित्व करता है। प्रकृति की सुरक्षा एवं संरक्षण हम सबका दायित्व होना चाहिए। इस तरह के उत्सव से बच्चों में प्रकृति के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण परिलक्षित होता है।
इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक कैलाश नाथ प्रजापति, उप प्रबंधक सूरज कुमार प्रजापति, प्रधानाचार्य एसo केo विश्वकर्मा, उपप्रधानाचार्य प्रशांत पाण्डेय, संतोष पाण्डेय, शिवांशु, संजना समेत विद्यालय के समस्त शिक्षक, अभिभावक, कर्मचारीगण उपस्थित रहे |