Sonbhadra News : पर्यटन के क्षेत्र में ₹10 लाख से 10 करोड़ तक निवेश करने पर 25% तक मिलेगा अनुदान - डीएम
जिले में पर्यटन नीति-2022 के प्रचार प्रसार को लेकर एक दिवसीय पर्यटन नीति कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने पर्यटन उद्योग में..

एक दिवसीय पर्यटन नीति कार्यशाला में प्रतिभाग करते डीएम बी0एन0सिंह....
sonbhadra
7:24 PM, May 9, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• जिले में पर्यटन नीति के प्रचार-प्रसार को लेकर एक दिवसीय पर्यटन नीति कार्यशाला सम्पन्न
सोनभद्र । जिले में पर्यटन नीति-2022 के प्रचार प्रसार को लेकर एक दिवसीय पर्यटन नीति कार्यशाला का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने पर्यटन उद्योग में निवेश के लिये इन्वेस्टर्स को प्रोत्साहित करते हुये एक बर्चुअल पीपीटी के माध्यम से निदेशालय से जुड़े उच्चाधिकारीयों द्वारा प्रदर्शित किया गया है।
इस दौरान जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कहा कि "प्रदेश सरकार वर्ष-2027 तक एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थ व्यवस्था बनाना चाहती है, जिसमें पर्यटन नीति-2022 के अनुसार अपनी पूजी लगाने वाले निवेशकों को 10 लाख से 10 करोड़ तक निवेश करने पर 25 प्रतिशत अनुदान की व्यवस्था है। वहीं 50 करोड तक निवेश करने तक 20% सब्सिडी की व्यवस्था की गयी है तथा 50 करोड से अधिक 200 करोड तक 15 प्रतिशत सब्सिडी की व्यवस्था की गयी है, जिले में पर्यटन की अपार सम्भावनायें विद्यमान है। पर्यटन नीति 2022 में होटल, रिसोर्ट, वाटर पार्क, बजट होटल, वेलनेश रिसोर्ट, इको रिसोर्ट तथा साहसिक पर्यटन परियोजनों इत्यादि हेतु खोलने पर सब्सिडी की व्यवस्था की गयी है। जिसमें पर्यटन निदेशालय की ओर से वर्चुअल माध्यम से जनपद के इनवेस्टर्स, होटेलियर्स, उद्योग व्यापार मण्डल इत्यादि द्वारा एक दिवसीय पर्यटन नीति कार्यशाला में प्रतिभाग किया गया। वाटर पार्क, होटल, रिसोर्ट इत्यादि खोले जाने हेतु सब्सिडी एवं ऑनलाईन की प्रकीया बताई गयी, तथा राष्ट्रीय राज्य मार्ग पर अवस्थित ढाबा, पेट्रोल पम्प इत्यादि पर गुजरने वाले पर्यटकों/यात्रियों की सुविधा के लिये सुलभ प्रसाधन की व्यवस्था एवं रेस्टोरेन्ट इत्यादि खोले जाने एवं बेहतर करने के लिये भारत सरकार के इण्डियन ऑयल, एवं हिन्दुस्तान पेट्रोलियम इत्यादि के प्रमुखों के साथ उच्च स्तर पर उच्चाधिकारीयों द्वारा बैठक करते हुये आने वाले पर्यटकों/यात्रियों के सुविधार्थ विकासित कर सुविधा प्रदान करने की पहल करते हुए प्रमुख सचिव पर्यटन द्वारा वर्चुअल माध्यम से बताया गया है जिससे आने वाले समय अधिकाधिक पर्यटकों/यात्रियों को लाभ मिल सके।"
एक दिवसीय पर्यटन नीति कार्यशाला के आयोजन के दौरान मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त कुमार सिंह, पर्यटन अधिकारी ब्रृजेश कुमार, डी0सी0 मनरेगा, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा जनपद के अन्य अधिकारीगण तथा जनपद के सम्मानित इन्वेस्टर्स, होटेलियर्स, उद्योग व्यापार मण्डल तथा एडवेंचर से जुड़े लोग उपस्थित रहे।



