Sonbhadra News :संत रविदास जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
संत रविदास जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन

sonbhadra
6:15 PM, January 31, 2026
संत रविदास जयंती पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन
दुद्धी, सोनभद्र। दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के अमवार पुनर्वास कॉलोनी में रविवार को संत रविदास जयंती के अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।कार्यक्रम के संरक्षक गंभीरा प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि 1 फ़रवरी को अमवार पुनर्वास कॉलोनी में संत रविदास जयंती धूम-धाम से मनाई जाएगी। कार्यक्रम कि शुरुआत करीब 11 बजे दिन से संत रविदास जी की प्रतिमा की पूजन-अर्चन से शुरू होगी, इसके बाद अतिथियों का सम्मान एवं संत रविदास की विचारों पर चर्चा-परिचर्चा तथा संस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर रात्रि में शानदार बिरहा मुकाबला का भी आयोजन किया गया है, जिसमें बिरहा गायक अशोक लाल यादव म्योरपुर सोनभद्र एवं बिरहा गायिका कविता बागी ओबरा सोनभद्र के बीच मुकाबला होगा।



