Sonbhadra news : बागेसोती में हुआ भव्य करमा महोत्सव का आयोजन, सैकड़ों आदिवासियों ने खेला करमा
प्रत्येक वर्ष की भांति रविवार को बागेसोती के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आदिवासियों का प्रमुख त्यौहार व नृत्य का आयोजन किया गया

sonbhadra
7:20 PM, September 7, 2025
पी.के. विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ आदिवासी सेवा समर्पण संस्थान द्वारा हुआ आयोजन
कोन सोनभद्र । प्रत्येक वर्ष की भांति रविवार को बागेसोती के उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में आदिवासियों का प्रमुख त्यौहार व नृत्य का आयोजन किया गया , महोत्सव का शुभारंभ करम डाल व आदिवासियों के कुल गुरु बिरसा मुंडा के पुजन से प्रारंभ हुआ, कार्यक्रम बतौर मुख्य अतिथि प्रमुख प्रतिनिधि शशांक शेखर मिश्रा व विशिष्ट अतिथि बीइओ विश्वजीत कुमार ने करम डाल का पूजन अर्चन कर प्रारंभ कराया, महोत्सव में क्षेत्र के हजारों आदिवासियों ने प्रतिभाग कर पुर्वजों से चला आ रहा पारम्परिक लोक नृत्य करमा का आयोजन किया गया, वहीं विद्यालय के छात्रों द्वारा भी करमा नृत्य का बहुत ही मनमोहक प्रस्तुति की गई, आदिवासियों को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि शशांक शेखर मिश्रा ने कहा की आज हम सभी का भारतीय संस्कृति को कायम रखने का काम आदिवासियों का श्रेय जाता है आदिवासी ही यहां के मूल है, सभी से अपील करते हुए कहा कि आदिवासी भाई अपने को अलग ना समझे हम सभी आपके कदम से कदम मिलाकर कर चलने का काम करुंगा, सभी लोग अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा जरुर दे शिक्षा से ही विकास संभव है आदिवासी नेता राम लखन ने कहा की हमारे आदिवासी समाज के कारण ही पारम्परिक संस्कृति आज भी कायम है हम सभी का मुख्य त्योहार है।जो पूर्वजों से कायम चला आ रहा है जिसमें अपने कुल गुरु से समाज में फैल रही कुरितियों को दुर करते हुए अच्छे राह पर चलने का सीख मिलता है। कार्यक्रम मे बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से प्रसाद की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से, प्रमुख प्रतिनिधि शशांक शेखर मिश्रा,बृज कुमार जायसवाल, प्रधान प्रतिनिधि राम अवध, मिथिलेश कुमार, आदिवासी नेता राम लखन, हरिनाथ उरांव सेवा समर्पण से रविन्द्र जी, रामविचार नेताम, विनोद कुमार , सचिव अमरेन्द्र प्रियदर्शी, समेत हजारों की संख्या में आदिवासी महिला पुरुष उपस्थित रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता नंदलाल उरांव,व संचालन जयप्रकाश ने किया। सुरक्षा व्यवस्था में दर्जनों पुलिस कर्मी चिलचिलाती धूप में तैनात दिखा।