Sonbhadra News : सीआईएसएफ रिहंद इकाई ने महिला सशक्तीकरण के लिए उठाए कदम
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए गृह मंत्रालय ने हाल ही में आर.एच.एस.टी.पी.पी. रिहंद में तैनाती के लिए पहली अखिल-महिला बटालियन के गठन को मंजूरी दी है।

sonbhadra
7:33 PM, September 12, 2025
विजय कुमार पटेल (संवाददाता)
बीजपुर (सोनभद्र) । केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के लिए गृह मंत्रालय ने हाल ही में आर.एच.एस.टी.पी.पी. रिहंद में तैनाती के लिए पहली अखिल-महिला बटालियन के गठन को मंजूरी दी है। इस दिशा में पहला अखिल-महिला कमांडो यूनिट अगस्त 2025 में शुरू किया गया। महिला कमांडो का प्रशिक्षण मध्य प्रदेश के बरवाहा स्थित क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र में शुरू हुआ।यह ध्यान देने योग्य है कि सी.आई.एस.एफ. ने महिलाओं को अग्रिम पंक्ति की परिचालन भूमिकाओं में लाने और बल में लैंगिक समानता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अपनी पहली अखिल-महिला कमांडो यूनिट का गठन किया है। इस महिला कमांडो यूनिट के लिए प्रशिक्षण क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र, बरवाहा (मध्य प्रदेश) में शुरू हुआ। यह 8-सप्ताह का कमांडो कोर्स सुरक्षा प्रतिष्ठानों में त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यू.आर.टी.) और विशेष कार्य बलों (एस.टी.एफ.) के लिए कर्मियों को प्रशिक्षित करेगा। इन पहलों का उद्देश्य अग्रिम पंक्ति की सुरक्षा में लैंगिक समानता को बढ़ाना और अधिक महिलाओं को सी.आई.एस.एफ. में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित करना है। रिहंद इकाई में भी महिलाएँ इस प्रयास में योगदान दे रही हैं।