Sonbhadra news : सवर्ण आर्मी जिला कार्यालय का भव्य शुभारंभ, गर्व और सम्मान की गूंज से गूंजा जनपद
सवर्ण समाज को एकता, सम्मान और संगठन सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से जनपद के चोपन में सोन पुल के पास सवर्ण आर्मी जिला कार्यालय का भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ।

sonbhadra
5:40 PM, November 2, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन सोनभद्र:- सवर्ण समाज को एकता, सम्मान और संगठन सुदृढ़ीकरण के उद्देश्य से जनपद के चोपन में सोन पुल के पास सवर्ण आर्मी जिला कार्यालय का भव्य उद्घाटन सम्पन्न हुआ।इस अवसर पर पूरे जनपद से जुटे सवर्ण समाज के लोगों ने हिस्सा लिया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विजेन्द्र सिंह फौजी प्रदेश अध्यक्ष, सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश ने अपने जोशीले उद्बोधन में कहा की आज सोनभद्र की यह पवित्र धरती सवर्ण समाज के जागरण की गवाह बन रही है। सवर्ण आर्मी केवल एक संगठन नहीं, यह आत्मसम्मान, परिश्रम और परंपरा का प्रतीक है। यह संगठन उन लाखों युवाओं की आवाज है जो समाज में समानता, अधिकार और गरिमा की चाह रखते हैं। हम किसी के विरोध में नहीं, बल्कि अपने समाज को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं। हमारा उद्देश्य किसी को नीचा दिखाना नहीं, बल्कि स्वयं को ऊँचा उठाना है। उन्होंने कहा कि सवर्ण समाज ने इस देश की संस्कृति, शिक्षा, सेना, प्रशासन और न्याय व्यवस्था को दिशा दी है। आज वही समाज संगठित होकर अपने मूल्यों की रक्षा के लिए आगे बढ़ रहा है। हम अपने बच्चों को परिश्रम, संस्कार और सम्मान की शिक्षा देंगे ताकि आने वाली पीढ़ियाँ यह न भूलें कि उनके पूर्वजों ने इस देश के निर्माण में क्या योगदान दिया था। अब समय है कि हर गांव, हर नगर, हर जनपद में सवर्ण आर्मी का झंडा फहराए, ताकि कोई भी हमारे आत्मसम्मान को चुनौती देने की हिम्मत न कर सके।श्री फौजी ने जोश भरते हुए कहा हम किसी राजनीतिक दल के मोहरे नहीं हैं, हम राष्ट्रवादी सोच वाले वे सिपाही हैं जो अपने समाज के अधिकार, सम्मान और अस्तित्व के लिए संघर्षरत हैं। अब सवर्ण समाज झुकेगा नहीं, टूटेगा नहीं, बल्कि एकजुट होकर हर अन्याय और उपेक्षा का जवाब संगठन की शक्ति से देगा। सोनभद्र ने आज यह साबित कर दिया है कि जब सवर्ण समाज एक मंच पर खड़ा होता है, तो उसकी आवाज पूरे प्रदेश में गूंजती है।अंत में उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा यह कार्यालय केवल ईंट-पत्थर का भवन नहीं, यह हमारी आत्मा, हमारी आस्था और हमारे संगठन का धड़कता हुआ दिल है। अब यह जगह हर उस व्यक्ति के लिए प्रेरणा बनेगी जो समाज के लिए कुछ करना चाहता है। सवर्ण आर्मी का हर सदस्य अब समाज का प्रहरी है, और जब-जब समाज पर आंच आएगी, यह प्रहरी अपनी पूरी ताकत से उसके सम्मान की रक्षा करेगा। वहीं विशिष्ट अतिथि आशीष तिवारी प्रदेश महासचिव, सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश ने अपने संबोधन में कहा सवर्ण आर्मी का उद्देश्य समाज में समानता, सम्मान और सहयोग की भावना को सुदृढ़ बनाना है। समाज को जोड़ना हमारा कर्तव्य है, तोड़ना नहीं। हमें अपने गौरवशाली इतिहास को फिर से जीवित करना है। आज से यह कार्यालय संगठन का नहीं, बल्कि सवर्ण समाज की आत्मा का केंद्र बनेगा। हर युवा, हर परिवार इस आह्वान को अपने जीवन का हिस्सा बनाए। कार्यक्रम का संचालन जिला उपाध्यक्ष शिवदत्त तिवारी ने अपने प्रभावशाली शब्दों में किया, जबकि जिला अध्यक्ष अशोक दूबे ने स्वागत भाषण देते हुए संगठन की योजनाओं और उद्देश्यों का विस्तारपूर्वक उल्लेख किया।दीप प्रज्वलन, फीता काटकर उद्घाटन और सम्मान समारोह के बीच उपस्थित जनसमूह बार-बार जय सवर्ण आर्मी, जय भारत के नारों से गूंजता रहा।इस अवसर पर मंडल प्रभारी अविनाश शुक्ला, मंडल सह प्रभारी मुकेश चौबे, जिला संयोजक कमला त्रिपाठी, जिला सहसंयोजक विनोद सिंह, जिला संरक्षक शिवपूजन त्रिपाठी, महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष श्रद्धा मिश्रा, जिला प्रभारी आशुतोष मिश्रा, जिला सचिव बमबम दूबे, जिला उपाध्यक्ष कपिलकांत पाठक, बृजकिशोर, जितेंद्र सिंह, जिला सचिव हेमंत त्रिपाठी, अवनीश पांडेय, ललित पाठक, मनोज केशरी, ब्लॉक प्रभारी ऋषभ कार्यकर्ता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक और समाजसेवी उपस्थित रहे।



