Sonbhadra News : पूर्वांचल स्वदेशी मेले का भव्य शुभारंभ कल रावर्टसगंज में
स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा से गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट एवं युवा भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वांचल स्वदेशी मेला का भव्य शुभारंभ शनिवार को प्रात: आरटीएस क्लब में किया जायेगा।

sonbhadra
6:34 PM, January 16, 2026
सोनभद्र। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की स्वदेशी एवं आत्मनिर्भर भारत की प्रेरणा से गुप्तकाशी सेवा ट्रस्ट एवं युवा भारत ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में पूर्वांचल स्वदेशी मेला का भव्य शुभारंभ शनिवार को प्रातः 11:00 बजे आरटीएस क्लब, रावर्टसगंज में किया जाएगा।
इस स्वदेशी मेले का उद्देश्य युवाओं को रोजगार से जोड़ना, स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देना तथा स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों को मंच प्रदान करना है। मेले में हस्तनिर्मित वस्तुएँ, घरेलू उपयोग के स्वदेशी उत्पाद, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध रहेंगे।
युवा सप्ताह के अंतर्गत इस अवसर पर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम, भाषण प्रतियोगिता एवं प्रेरणादायक गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही समाज में उल्लेखनीय योगदान देने वाले युवाओं को भी विशेष रूप से सम्मानित किया जाएगा।
युवा भारत ट्रस्ट के संस्थापक एवं यूथ आइकॉन सौरभ कांत पति तिवारी ने बताया कि यह मेला स्वदेशी सोच को जन-जन तक पहुँचाने के साथ-साथ युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर स्वदेशी आंदोलन को मजबूत करने की अपील की।



