Sonbhadra News : 10 फ़रवरी से चलेगा फाइलेरिया नियंत्रण अभियान
मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रथम अंर्ततविभागीय फाइरेलिया नियंत्रण की बैठक आयोजित की गयी......

फाइलेरिया नियंत्रण अभियान की अंर्ततविभागीय बैठक करती सीडीओ जागृति अवस्थी.....
sonbhadra
10:13 PM, January 16, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में प्रथम अंर्ततविभागीय फाइरेलिया नियंत्रण की बैठक आयोजित की गयी।
इस दौरान सीडीओ जागृति अवस्थी ने कहा कि "फाइलेरिया नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत दो ब्लाकों ककराही, घोरावल में 10 फरवरी से 28 फरवरी तक एमडीएआईडीए कार्यक्रम चलाया जाना है। आईडीए अभियान के दौरान घर-घर जाकर एक वर्ष के ऊपर की समस्त आबादी को अल्बेन्डाजोल दो वर्ष से ऊपर की आबादी को डीईसी तथा पांच वर्ष से ऊपर की आबादी को आइवरमैक्टिन की टैबलेट आयुवर्ग एवं लंबाई के अनुसार सप्ताह के चार दिनों सोमवार, मंगलवार, गुरूवार तथा शुक्रवार तथा प्रत्येक दिन लगभग 20 से 25 घरों में दवा खिलायी जायेगी।"
सीडीओ ने संबंधित विभागों, अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि "टाइम लाइन के अनुसार माइकोप्लान बनवा लें, आशाओं का प्रशिक्षण पूर्ण कर लें तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि टीम द्वारा अपने सामने दवा खिलायी जाये, दवा वितरण से बचे एवं प्रचार प्रसार के माध्यम से दवा न खाने वाले लोगों को जागरूक करें व दवा खिलाएं। खाद्य एवं रसद विभाग को निर्देशित किया गया कि राशन वितरण के दौरान फाइलेरिया का प्रचार-प्रसार के संबन्धित पोस्टर कोटे की दुकानों पर चिपकायें तथा लोगों को दवा खाने के लिए प्रेरित करें। राष्ट्रीय आजीविका मिशन को निर्देशित किया गया कि स्वंय सहायता समूह सखी के माध्यम से गाँव में लोगों को दवा खाने के लिए जागरूक करें। प्रत्येक ग्राम प्रधान 10 फरवरी को स्वयं दवा खाकर कार्यक्रम का उद्घाटन करें।"
इस मौके पर सभी उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, नोडल अधिकारी वीबीडी, कार्यालय जिला मलेरिया अधिकारी, डीपीआरओ नमिता शरण आदि मौजूद रहे।



