Sonbhadra news शहीद वीरांगना उदा देवू पासी के शहादत दिवस पर सेवा कार्यों की झलक पासी समाज ने किया कंबल व सामग्री वितरण
1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अदम्य साहस का परिचय देते हुए 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतारने वाली शहीद वीरांगना उदा देवू पासी के शहादत दिवस पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।

sonbhadra
9:03 PM, November 16, 2025
घनश्याम पांडेय (संवाददाता)
ओबरा सोनभद्र। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अदम्य साहस का परिचय देते हुए 36 अंग्रेजों को मौत के घाट उतारने वाली शहीद वीरांगना उदा देवू पासी के शहादत दिवस पर रविवार को अखिल भारतीय पासी समाज के सोनभद्र जिलाध्यक्ष प्रभा शंकर सरोज द्वारा सामाजिक सरोकारों से जुड़ा एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम के माध्यम से क्षेत्र के गरीब, निराश्रित एवं जरूरतमंद परिवारों को कड़ाके की ठंड से राहत दिलाने के लिए कंबल वितरण किया गया।जिलाध्यक्ष प्रभा शंकर सरोज ने कहा कि वीरांगना उदा देवू पासी ने जिस साहस, पराक्रम और देशभक्ति का परिचय दिया, वह आज भी समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है।उन्होंने कहा कि समाज तभी प्रगति कर सकता है जब हम अपने नायकों के योगदान को याद रखते हुए जरूरतमंदों की सहायता के लिए आगे आएँ।कार्यक्रम के दौरान समाज के भविष्य—नन्हे-मुन्ने बच्चों—को भी प्रोत्साहित किया गया। बच्चों के बीच कॉपी, पेंसिल, रबर, टॉफी व अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई, ताकि शिक्षा के प्रति उनकी रुचि बढ़े और वे आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ सकें।कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जय प्रकाश पासवान, मोहम्मद इसराइल सम्मानित सदस्यों ने वीरांगना की शहादत को नमन करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम समाज को एकजुट करने का कार्य करते हैं और हमें अपने इतिहास से जोड़ते हैं।



