Sonbhadra News : महुली में रामनवमी के अवसर पर दिखा उल्लास,भव्य झाँकी के साथ कला कौशल का प्रदर्शन
रामनवमी के अवसर पर प्रशासनिक व्यवस्था रही चाक चौबंद

सोनभद्र
10:33 PM, April 6, 2025
धर्मेन्द्र गुप्ता(संवाददाता)
विंढमगंज (सोनभद्र) । थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकाओं में आज रामनवमी के नवें दिन प्रमुख स्थानों पर रखे महाबीरी झंडे के साथ जुलूस निकाला गया। सैकड़ों की संख्या में जुलुस का कारवाँ स्टेशन मार्ग से होते हुए मुख्य स्थानीय चौक पर पहुँचा।
बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में दूर-दराज से आए विभिन्न कलाकारों नें अपने हैरतअंगेज कलाओं से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। रविवार को रामनवमी का जूलूस माथे पर भगवा रंग की टोपी और पगड़ी, माथे पर पीला चंदन और हाथ में भगवा ध्वज के साथ सैकड़ों की संख्या में युवाओं की टोली महुली बस स्टैंड पर कला का प्रदर्शन किया।
वहीं समिति द्वारा लोगों को भगवा रंग का गमछा बांध कर एकजुटता की मिसाल कायम की। उत्साहित युवाओं की टोली ने नारा लगाते श्रीराम के जयकारों से, पूरा भारत भर जाएगा राम के दीवानों से, "एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्री राम" की जयघोष करते हुए पैदल चल कर दुद्धी जूलूस में सामिल हुआ।
महुअरिया रेलवे स्टेशन चौराहे पर गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेश करती मुस्लिम समुदाय के डॉक्टर बदरे आलम तथा डा अब्दुल कलाम के सहयोग से शर्बत पानी की व्यवस्था कराई गई थी।
भगवा ध्वज के साथ राम भक्तों का कारवां के साथ प्रभु श्रीराम,माता जानकी,हनुमान इत्यादि विभीन्न स्वरूपों का भेष धरे भव्य मनमोहक झाँकी देखते बनती थी।
महुली बस अड्डे पर भारतीय युवा शक्ति संगठन द्वारा सम्मान समारोह कार्यक्रम के माध्यम से गांव में अखाड़ो के लिए ध्वज रखने वाले अध्यक्षों, समिति के सदस्यों,गांव के सम्मानित जनों,पुलिसकर्मियों को मण्डल अध्यक्ष विंढमगंज वीरेन्द्र चौधरी ने अपने हाथों से सम्मानित किया।
इस अवसर पर अखाड़ा समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा, युवा शक्ति संगठन के वीरेंद्र कन्नौजिया, रामलाखन कन्नौजिया,पंकज कन्नौजिया राज नाथ गोस्वामी, संजय कुमार कन्नौजिया, पंकज गोस्वामी, विकास कुमार कन्नौजिया, शक्ति देव,विकास कन्नौजिया उर्फ विक्की, ,उदय कुमार शर्मा,, महेंद्र पूरी,लालमणी शर्मा,, जसवंत शर्मा, शर्मा,आलोक कुमार,,पिंटू जायसवाल सहित अन्य लोग उपस्थिति रहे।