Sonbhadra news : बावली में डूबने से युवती की मौत, घर में मचा कोहराम
ग्राम पंचायत डोडहर के टोला डूमरचुआ में बृहस्पतिवार को एक युवती खेत पर गई थी इसी बीच बावली में फिसल कर गिरने से मौत हो गई।

sonbhadra
9:17 PM, November 13, 2025
विजय कुमार पटेल (संवाददाता)
बीजपुर। बीजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डोडहर के टोला डूमरचुआ में बृहस्पतिवार को एक युवती खेत पर गई थी इसी बीच बावली में फिसल कर गिरने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर शव मोर्चरी में रखवा दिया।
परिजनो के अनुसार किरण कुमारी (20) पुत्री बाबू राम गुप्ता निवासी ग्राम पंचायत डोडहर के टोला डूमर चुआ खेत पर धान का बोझा लेने गई थी देर तक घर वापस नहीं लौटी तो खोजबीन करने लगे इसी दौरान खेत में बने बावली के पास दुपट्टा व चप्पल दिखा संदेह होने पर बावली में गांव वाले खोजबीन करने लगे कुछ देर में बावली में डूबा शव बरामद हुआ। शव बरामद होते ही परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे चीख पुकार सुन आसपास के ग्रामीणों का मौके पर भीड़ जुट गई। परिजनो की सूचना पर पहुची पुलिस शव को कब्जे में लेकर धन्वंतरी चिकित्साल्य के मोर्चरी में रखवा दिया गया।



