Sonbhadra News:बैरखड़ गाँव के जंगल में कटा विशालकाय सागौन का पेड़,ग्रामीणों की शोर सुन भागे तस्कर,लकड़ी वन विभाग के कब्जे में
बैरखड़ गाँव के जंगल में कटा विशालकाय सागौन का पेड़,ग्रामीणों की शोर सुन भागे लकड़ी तस्कर

sonbhadra
7:09 AM, September 14, 2025
बैरखड़ गाँव के जंगल में कटा विशालकाय सागौन का पेड़,ग्रामीणों की शोर सुन भागे लकड़ी तस्कर
दुद्धी, सोनभद्र।विंढमगंज वन क्षेत्र के बैरखड़ गाँव के जंगल में शुक्रवार की रात्रि तस्करों ने एक विशालकाय सागौन का पेड़ काटकर गिरा दिया। पेड़ गिरने की आवाज सुन ज़ब ग्रामीणों ने शोर मचाया तो तस्कर बिना लकड़ी लिए ही भाग खडे हुए। ज़ब ग्रामीण जंगल पहुंचे तो देखा कि एक सागौन का पेड़ मशीन से काटकर गिराया गया हैं। उधर सुबह किसी ने पेड़ काटने की सूचना वन विभाग को दी। ग्रामीणों की सूचना पर सक्रिय हुई वन विभाग की टीम शनिवार को दोपहर बैरखड़ गाँव के जंगल पहुंची और सागौन के कटे पेड़ को छोटे -छोटे टुकड़े कराकर रेंज ऑफिस ले जाने में जुट गई। ग्रामीणों का कहना था कि वन विभाग कि निष्क्रियता के चलते बैरखड़, बरखोहरा तथा कुदरी की जंगल में लगातार बेशकीमती पेड़ काटे जा रहे हैं जबकि कुछ दुरी पर ही हरपुरा गाँव में वन विभाग की चौकी भी हैं जहाँ वन विभाग के कुछ कर्मचारियों की तैनाती भी बतायी जाती हैं, फिर भी लगातार पेड़ कटना चिंता का विषय हैं।
इस सम्बंध में विंढमगंज रेंज के रेंज फारेस्ट ऑफिसर इमरान खान ने बताया कि बैरखड़ में पेड़ काटे जाने की सूचना ग्रामीणों द्वारा मिली, जिसे तत्काल संज्ञान लेते हुए कर्मचारियों को मौके पर भेजा गया, कटे सागौन का पेड़ कब्जे में लेकर रेंज ऑफिस लाया जा रहा हैं। पेड़ काटने वाले की तलाश करते हुए अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।