Sonbhadra News : प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से पांच वर्ष का NOC प्राप्त कर लें सभी निजी हॉस्पिटल - CMO
आज बायोमेडिकल वेस्ट समिति की बैठक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय में सम्पन्न हुई....

sonbhadra
7:14 PM, May 23, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• बायोमेडिकल वेस्ट समिति की बैठक सम्पन्न
सोनभद्र । आज बायोमेडिकल वेस्ट समिति की बैठक मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 अश्वनी कुमार की अध्यक्षता में सीएमओ कार्यालय में सम्पन्न हुई।
बैठक में सीएमओ डॉ0 अश्वनी कुमार ने बायोमेडिकल वेस्ट निस्तारण प्रकिया की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने प्राइवेट चिकित्सालयों द्वारा नियमानुसार बायोमेडिकल बेस्ट का निस्तारण न होने एवं बायोमेडिकल वेस्ट का उठान करने वाले वाहनों का लागबुक उपलब्ध न कराने पर सी0पी0सी0 पावर इण्डिया प्रा0लि0 के प्रतिनिधि को चेतावनी जारी किया है साथ ही उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि 31 मई 2025 तक सभी चिकित्सालयों के अनापत्ति प्रमाण-पत्र निर्गत करने की प्रकिया पूर्ण कर लें। सीएमओ ने आईएमए के प्रतिनिधि को निर्देशित किया कि सभी निजी चिकित्सालय कम से कम 5 वर्ष का अनापत्ति प्रमाण-पत्र उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त कर लें, ताकि अस्पताल पंजीकरण की प्रकिया ससमय पूर्ण कर लिया जाय।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने निर्देशित किया कि सभी निजी लैब, दन्त चिकित्सालय एवं आयुष चिकित्सालय अपने बायोमेडिकल बेस्ट का निस्तारण नियमानुसार करते हुए यूपी पीसीबी से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त कर लें, अन्यथा उचित कार्यवाही करते हुए हास्पिटल का पंजीकरण निरस्त कर दिया जायेगा।
बैठक में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रतिनिधि, इण्डियन मेडिकल एसोशियेशन के सचिव डॉ0 एच0पी0 सिंह, मातृ एवं शिशु विंग हैरिटेज चिकित्सालय के प्रतिनिधि, नगर पालिका परिषद के प्रतिनिधि सन्त कुमार सोनी, समस्त सामु0/प्रा0स्वा0केन्द्र के अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी, निजी चिकित्सालयों के नोडल डॉ0 जी0एस0 यादव, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रेम नाथ, जिला कार्यकम प्रबन्धक रिपुन्जय श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।