Sonbhadra News : चंपाई सभा की आड़ में चल रहा था मतांतरण का खेल, पास्टर दम्पति पर मुकदमा दर्ज
राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनौली गांव में धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया। गांव में ही सुनील पाल के घर में चंगाई सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें पास्टर रामू प्रजापति, उसकी पत्नी रिंकी और...

कोतवाली में जुटी भीड़....
sonbhadra
9:00 PM, December 2, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । राबर्टसगंज कोतवाली क्षेत्र के बभनौली गांव में धर्म परिवर्तन का मामला प्रकाश में आया। गांव में ही सुनील पाल के घर में चंगाई सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें पास्टर रामू प्रजापति, उसकी पत्नी रिंकी और एक अन्य बाहरी व्यक्ति सहित एक दर्जन लोग जुटे थे। इसी बीच हिन्दू संगठन के लोगों ने मौके पर पहुंचकर इसका कड़ा विरोध किया तथा पुरे मामले की जानकारी रॉबर्ट्सगंज कोतवाली पुलिस को दिया। घटना की जानकरी मिलते ही मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने मौके पर मौजूद सभी व्यक्तियों को कोतवाली ले आयी और शिकायत कर्ताओ की तहरीर के आधार पर पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
शिकायतकर्ता भाजयूमो जिला मंत्री शिवम राजपूत ने बताया कि "उनको मामले की जानकारी हुई, इसके बाद जब मौके पर पहुंचे तो धर्म परिवर्तन कराने वाले लोगो द्वारा स्थानीय महिलाओं को आगे कर धमकी दी जा रही थी, जिसको देखते हुए शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी तत्काल पुलिस को दी वहीं पुलिस द्वारा 3 आरोपियों सहित सभा मे मौजूद सभी लोगो को कोतवाली लाई है और तहरीर के आधार पर कार्यवाही कर रही है। जिले में किसी भी सूरत में धर्मांतरण का खेल नहीं होने दिया जायेगा।"
आरोपी के पक्ष के लोगों आशा देवी, मंजू, अधिवक्ता आर0सी0 भारत का कहना है कि "वह प्रभु यीशु की प्रर्थना कर रहे थे और अपने घर में प्रार्थना कर रहे थे और ये लोग आए और घर मे घुस गया। आरोपियों का कहना है कि उनका अधिकार है कि वह किसी का प्रार्थना कर सकते है। संविधन इसका इजाजत देता है साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और आरएसएस के द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाने के मकसद से इस तरह के षड्यंत्र लगातार कर रही है लेकिन हिंदू राष्ट्र बनाने की यह मंशा कभी पूर्ण नहीं होगी।"
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, "दो आरोपियों के ऊपर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें एक पास्टर रामू प्रजापति और उसकी पत्नी रिंकी को आरोपी बनाया गया है। पुलिस द्वारा इन दोनों लोगों के ऊपर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।"



