Sonbhadra News : दांव पर नौनिहालों का भविष्य! सरकारी स्कूल में पढ़ाई की जगह बच्चे लगा रहे झाड़ू, Video वायरल
उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां योगी सरकार सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए तमाम स्तर पर प्रयास कर रही है तो वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षक योगी सरकार के आदेश को पलीता......

विद्यालय में झाड़ू लगाता नौनिहाल......
sonbhadra
11:21 AM, August 29, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । उत्तर प्रदेश में एक तरफ जहां योगी सरकार सरकारी विद्यालयों में शिक्षा की स्थिति सुधारने के लिए तमाम स्तर पर प्रयास कर रही है तो वहीं, बेसिक शिक्षा विभाग के कुछ शिक्षक योगी सरकार के आदेश को पलीता लगाते नजर आ रहे हैं। ताजा मामला सोनभद्र जिले के बभनी ब्लॉक के आसनहर गांव का है, जहाँ विद्यालय यूनिफॉर्म पहने बच्चे का झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से शिक्षा व्यवस्था में प्रश्न चिह्न खड़ा हो गया है। हालांकि जनपद न्यूज Live वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस वीडियो ने बेसिक शिक्षा विभाग में खलबली मचा दी है। वीडियो के बारे बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी छानबीन में जुटे हैं।
ये तस्वीरें गौर से देखिए ये नजारा है अति पिछड़े जिले में शामिल जनपद सोनभद्र के सरकारी स्कूलों का सर्व शिक्षा अभियान के नारे को आईना दिखाने के लिए काफी है। वायरल वीडियो और तस्वीर बभनी ब्लॉक की उच्चतर प्राथमिक स्कूल आसनहर का बताया जा रहा है, जहां स्कूलों में पढ़ने वाले मासूम नौनिहालों से रोज कक्षाएं शुरू करने से पहले हाथों में झाड़ू पकड़ा दी जाती है। बीते मंगलवार का बताया जा रहे 12 सेकेण्ड के वायरल वीडियो में विद्यालय की यूनिफार्म पहने एक छात्र हाँथ में झाड़ू लेकर विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाते देखा जा सकता है। छात्र द्वारा स्कूल में झाड़ू लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से विद्यालय सहित शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है।
वहीं पुरे मामले पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मुकुल आनन्द पाण्डेय ने बताया कि "विषय गंभीर है, पुरे मामले की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।"