Sonbhadra news : राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज चुर्क में फ्रेशर्स पार्टी का भव्य किया गया आयोजन
राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में दिनांक 4 नवंबर 2025 को नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत में फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया।

sonbhadra
5:19 PM, November 5, 2025
प्रकाश खत्री/दिलीप श्रीवास्तव (संवाददाता)
चुर्क। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज सोनभद्र में दिनांक 4 नवंबर 2025 को नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत में फ्रेशर्स पार्टी का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के निदेशक प्रोफेसर जी.एस. तोमर द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कॉलेज की समन्वयक एवं एस.जी.सी.ए. उपाध्यक्ष कल्पना सिंह के नेतृत्व में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया और नवप्रवेशित छात्रों का गर्मजोशी से स्वागत किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों का सराहनीय योगदान रहा।विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, नृत्य और रैंप वॉक ने इस आयोजन को यादगार बना दिया।
प्रतियोगिता में मिस फ्रेशर का खिताब विद्युत अभियांत्रिकी विभाग की आराध्या मिश्रा को तथा मिस्टर फ्रेशर का खिताब खनन अभियांत्रिकी विभाग के आर्यमन यादव को प्रदान किया गया।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न क्लबों और सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। कॉलेज प्रशासन द्वारा यह प्रमाणपत्र उन विद्यार्थियों को प्रदान किए गए जिन्होंने अपनी निष्ठा, रचनात्मकता और मेहनत से फ्रेशर्स पार्टी को सफल बनाया।इनमें कॉम्पेरिंग (Compering), क्लासिकल डांस (Classical Dance), WDMC (Web Design and Media Council), मैनेजमेंट टीम (Management Team), डायलॉग स्किट (Dialogue Skit), SFAC (Shutterbug and Fine Arts Club), म्यूजिकल स्किट (Musical Skit), गर्ल्स ग्रुप डांस (Girls Group Dance), मिक्स्ड डांस (Mixed Dance), बॉयज़ ग्रुप डांस (Boys Group Dance) तथा सिंगिंग (Singing) जैसी प्रस्तुतियों में स्वयंसेवा देने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। प्रमाणपत्र कॉलेज निदेशक प्रो. जी.एस. तोमर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी.के. त्रिपाठी तथा एस.जी.सी.ए. उपाध्यक्ष श्रीमती कल्पना सिंह द्वारा प्रदान किए गए। इसके अतिरिक्त, कॉलेज द्वारा संचालित “उम्मीद” (Umeed) नामक सामाजिक संस्था से जुड़े विद्यार्थियों को भी उनके उत्कृष्ट सामाजिक योगदान के लिए सम्मानित किया गया। यह एनजीओ कॉलेज के फैकल्टी को- ऑर्डिनेटर्स सिकंदर एवं प्रशांत पांडे के निर्देशन में कार्यरत है। उम्मीद के अंतर्गत कॉलेज के विद्यार्थी चुर्क, सोनभद्र क्षेत्र के वंचित बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा प्रदान करते हैं। इस पहल का उद्देश्य समाज के पिछड़े वर्ग के बच्चों को शिक्षा के माध्यम से सशक्त बनाना तथा उनमें आत्मनिर्भरता और जागरूकता की भावना विकसित करना है। साथ ही, युवा उत्सव (Yuva Utsav) प्रतियोगिता में जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली टीम को भी सम्मानित किया गया। इस टीम ने “सर्च एंड रेस्क्यू एआई (Search and Rescue AI)” शीर्षक से उत्कृष्ट प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर प्रथम स्थान हासिल किया। टीम के सदस्य थे — स्नेहा गुप्ता, शिल्पा कुमारी, ग्रेसी श्रीवास्तव तथा सौम्या गुप्ता। इस आयोजन को सफल बनाने मे अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. डी.के. त्रिपाठी, कंट्रोलर ऑफ एग्ज़ामिनेशन डॉ. अमोद कुमार तिवारी, अधिष्ठाता शैक्षणिक डॉ. हिमांशु कटियार, कुलसचिव डॉ. राजकुमार पटेल, मुख्य अनुशासक डॉ. हरीश चंद्र उपाध्याय, एस.जी.सी.ए. अध्यक्ष श्री दीपक सिग्रोहा, इलेक्ट्रिकल विभागाध्यक्ष डॉ. विजय प्रताप सिंह, खनन अभियांत्रिकी विभागाध्यक्ष डॉ. अरविंद कुमार तिवारी, एप्लाइड साइंस विभागाध्यक्ष डॉ. रवि प्रताप सिंह तथा अन्य शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में समन्वयक श्रीमती कल्पना सिंह ने सभी निर्णायकों, प्रतिभागियों एवं आयोजकों के प्रति आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को सफल बनाने वाले सभी छात्रों की सराहना की।



