Sonbhadra News : 10 जून तक होगा जून माह का निःशुल्क राशन वितरण
जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत जून माह का नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण आज 30 मई से शुरू हो गया है, यह वितरण 10 जून 2025 तक चलेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पूर्ति...

sonbhadra
11:27 AM, May 31, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जनपद में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के अंतर्गत जून माह का नि:शुल्क खाद्यान्न वितरण आज 30 मई से शुरू हो गया है, यह वितरण 10 जून 2025 तक चलेगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त के निर्देशानुसार जून 2025 के लिए आवंटित खाद्यान्न का नि:शुल्क वितरण मई माह के अंतिम दिनों में यानी 30 मई से 10 जून के मध्य कराया जा रहा है।
जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता ने बताया कि "अन्त्योदय अन्न योजना के तहत आने वाले सभी राशन कार्डधारकों को प्रति कार्ड 14 किलोग्राम गेहूं और 21 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल, कुल 35 किलोग्राम खाद्यान्न नि:शुल्क प्रदान किया जाएगा। वहीं, पात्र गृहस्थी योजना के लाभार्थियों को प्रति यूनिट 2 किलोग्राम गेहूं और 3 किलोग्राम फोर्टिफाइड चावल, कुल 5 किलोग्राम खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। खाद्यान्न वितरण की प्रक्रिया पूरी तरह से आधार आधारित ई-पॉस मशीन के माध्यम से की जाएगी। साथ ही पोर्टेबिलिटी ट्रांजेक्शन की सुविधा भी इस दौरान उपलब्ध रहेगी, जिससे लाभार्थी अपने सुविधा अनुसार किसी भी उचित दर दुकान से राशन प्राप्त कर सकते हैं।"
मेंटनेन्स के कारण एक जून को बंद रहेगा वितरण -
जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता ने बताया कि "समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों एवं पूर्ति निरीक्षकों को वितरण अवधि में लगातार भ्रमणशील रहकर वितरण कार्य की निगरानी सुनिश्चित करने को कहा गया है। 1 जून को मेंटेनेंस के कारण वितरण बंद रहेगा और दो जून को पुनः वितरण शुरू होगा और 10 जून तक वितरण जाएगा"
निर्धारित तिथि के भीतर खाद्यान्न प्राप्त कर लें राशनकार्ड धारक -
जिला पूर्ति अधिकारी ध्रुव गुप्ता ने लाभार्थियों से अपील किया है कि "वे निर्धारित तिथि के भीतर अपने राशन कार्ड और आधार कार्ड के साथ संबंधित राशन दुकान पर जाकर खाद्यान्न प्राप्त करें।"