Sonbhadra news : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के अन्तर्गत 150 किसानों को किया गया नि: शुल्क चना बीज वितरण
मारकुण्डी ग्राम पंचायत भवन पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत चयनित 150 किसानों को निशुल्क चना बीज वितरण किया गया।

sonbhadra
3:30 PM, November 7, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र ! राबर्ट्सगंज विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुण्डी ग्राम पंचायत भवन पर राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत चयनित 150 किसानों को निशुल्क चना बीज वितरण किया गया।
उक्त सम्बंध में प्रधान उधम सिंह ने बताया कि किसानों के हितो को देखते हुए केंद्र राज्य सरकार तमाम किस्म योजना चलाई जा रही उसी योजना एन एफ एस एम के तहत 200 किसानों के फार्म जमा किया गया था। जिसमें मात्र 150 किसानों को चयनित कर निशुल्क चना बीज का वितरण किया। इसी क्रम में कृषि सहायक क्लस्टर प्रभारी नरेंद्र पाल, एन टी एम ने किसानों को बताया कि चना प्रदर्शन में बुआई से लेकर कटाई तक का निरिक्षण का कार्य कृषि विभाग द्वारा किया जायेगा। यह क्लस्टर विकास खण्ड रावर्टसगंज में दलहनी फसल के उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए किया जा रहा है। जो किसानों के हित में होगा।
उक्त अवसर पर मुख्य रुप अजय कुमार ग्राम विकास अधिकारी, सुरज यादव, मदन मोहन यादव, सौरभ कुमार, राममुरत, सुखलाल, अशोक,नबबलू, रिंकु, गीता देवी इत्यादि लोग उपस्थित थे।



