Sonbhadra News : कार दुर्घटना में पुलिस समेत चार लोग घायल
कोन चांचीकला मार्ग पर लौंगा देवाटन के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार दस फीट खाई में पलटने से कार में सवार सिपाही समेत चार लोग घायल हो गए ।

sonbhadra
9:21 PM, April 6, 2025
पी0के0 विश्वकर्मा (संवाददाता)
★ अमिला धाम से दर्शन कर वापस लौट रहे थे दर्शनार्थी
कोन (सोनभद्र) । स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन चांचीकला मार्ग पर लौंगा देवाटन के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित कार दस फीट खाई में पलटने से कार में सवार पोखरिया कोन चौकी में तैनात हे. का. नित्यानंद समेत अंकित कुमार 22 वर्ष पुत्र धनश्याम गुप्ता, चंदन दुबे 26 वर्ष पुत्र लुल्लू दुबे, अमरेश दुबे 28वर्ष पुत्र राम सयुस दुबे सभी निवासी नौहट्टा जिला रोहतास बिहार जो गम्भीर रुप से घायल हो गए । कार पलटते ही आस पड़ोस के लोग मौके पर पहुंच पुलिस की सहायता से कोन निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार रविवार को सुबह तीनों नौहट्टा बिहार से अमिला धाम दर्शन करने गए थे दर्शन पूजन के पश्चात तीनों अपने कार से पोखरिया चौकी पार कर तरिया क्षेत्र से ही बिहार जा रहा था कि कहीं रास्ते में किसी को धक्का लग गया जिससे बिहार मटिआव में ग्रामीणों ने कार को रोकने के प्रयास पथराव व बैरिकेडिंग कर रोकना चाहा कि कार सवार आनन-फानन में पुनः पीछे की गाड़ी मोड़ कर कोन से झारखंड की ओर से भागने लगा भागते देख यदुनाथ पुर बिहार पुलिस ने कार पकड़ने के लिए पोखरिया चौकी को सूचना दिया, जिसे गम्भीरता से लेते हुए पोखरिया चौकी की पुलिस ने कार को रोक कर हे का नित्यानंद भी कार में सवार होकर को आ रहे थे कि सांय लगभग 7 बजे लौंगा बांध देवाटन के पास अनियंत्रित कार खाई में पलटने से सभी कार सवार को गम्भीर चोटें आई हैं जिसका इलाज कोन निजी अस्पताल में चल रहा है।कोन पुलिस ने घायलों के घर सूचना दे दिया है।