Sonbhadra news : दो बाइकों की टक्कर में महिला समेत चार घायल, जिला अस्पताल रेफर
दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

sonbhadra
6:31 PM, October 21, 2025
एस प्रसाद (संवाददाता)
म्योरपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के लीलासी–म्योरपुर मार्ग पर स्थित जामपानी गांव में मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर में एक महिला समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर मौके पर पहुंची 102 एंबुलेंस की सहायता से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र म्योरपुर लाया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, राजकुमार (30 वर्ष) निवासी बघाड़ू (दुद्धी) और राजकुमार (25 वर्ष) निवासी दीघुल (दुद्धी) मंगलवार को बाइक से अपने रिश्तेदारी में रासपहरी गांव जा रहे थे। इसी दौरान जामपानी गांव के पास सामने से आ रहे सोनू कुमार (28 वर्ष) निवासी चागा ने अपनी बाइक से टक्कर मार दी।
हादसे में सोनू, उसकी बाइक पर सवार बिंदू (50 वर्ष) पत्नी स्वर्गीय रामलाल निवासी सुपाचुंआ, तथा दूसरी बाइक पर बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही लीलासी चौकी इंचार्ज मनोज कुमार मौके पर पहुंचे और आवश्यक जानकारी लेकर अग्रिम कार्यवाही में जुट गए। घायल सोनू ने बताया कि वह अपने ससुराल आश्रम से चागा लौट रहा था। रास्ते में सुपाचुंआ गांव की बिंदू नामक महिला कुदरी जाने के लिए उसकी बाइक पर बैठ गई थी, तभी जामपानी गांव में यह हादसा हो गया।