Sonbhadra news : एसओ ने नहीं की पीड़ित की सुनवाई ,वीडियो वायरल होने पर एसपी स्तर से मनबढ़ पर कार्रवाई
धवईडंडी टोले में एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया ।कुल्हाड़ी लेकर सड़क पर दौड़ते हुए एक व्यक्ति पर हमले की कोशिश से हड़कंप मच गया।

sonbhadra
6:25 PM, October 21, 2025
एम शर्मा (संवाददाता)
डाला (सोनभद्र ) चोपन थाना क्षेत्र के कोटा ग्राम पंचायत अंतर्गत धवईडंडी टोले में एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया ।कुल्हाड़ी लेकर सड़क पर दौड़ते हुए एक व्यक्ति पर हमले की कोशिश से हड़कंप मच गया। इसका वीडियो भी वायरल होता रहा जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी स्तर से चोपन पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बाद चोपन पुलिस ने कुल्हाड़ी लेकर दौड़ रहे मनबढ़ व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है ।
धवईडंडी निवासी विजय कुमार गुप्ता ने चोपन थाने में दी तहरीर में कहा कि जगनरायण गोंड उनके परिवार के बारे में सड़क पर घूम-घूम गाली-गलौज कर रहा था। जानकारी पाकर मना करने पहुंचे तो वह देखते ही कुल्हाड़ी लेकर दौड़ा लिया। आरोप है कि उसने हमला करने की भी कोशिश की। कुछ लोगों ने बीच-बचाव कर किसी तरह मामला शांत कराया।
जानकारी मुताबिक मामले में पीड़ित ने बीते रविवार को थाना प्रभारी चोपन को तहरीर देते हुए कार्रवाई के लिए गुहार लगाता रहा पर घंटों बाद भी प्रभारी ने कोई कार्रवाई नहीं की ।
कुल्हाड़ी लेकर मारने के लिए दौड़ रहे मनबढ़ व्यक्ति का वीडियो रविवार की शाम को जमकर वायरल होने लगा । जिसका संज्ञान लेते हुए एसपी स्तर से चोपन पुलिस को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
मामले में चोपन पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है ।
हालांकि 47 सेकंड के वायरल वीडियो में युवक कुल्हाड़ी लेकर दौड़ता हुआ आ रहा है और बार बार वीडियो में कुल्हाड़ी से वार करने की धमकी दे रहा है, इस वायरल वीडियो की जनपद न्यूज़ लाइव पुष्टि नहीं करता है।