Sonbhadra News : किसानों खाद न मिलने से भड़के पूर्व विधायक, सैकड़ों किसानों संग धरने पर बैठे
प्रदेश में शासन-प्रशासन के लाख दावों के बाद भी खाद की किल्लत दूर नहीं हो रही है। खाद के लिए किसानों को लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं। खाद के लिए महिलाएं भी लाइन में खड़ी हो रही हैं। यूरिया, डीएपी.....

sonbhadra
9:32 PM, September 8, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
• एसडीएम के आश्वासन पर किसानों ने धरना किया समाप्त
सोनभद्र । प्रदेश में शासन-प्रशासन के लाख दावों के बाद भी खाद की किल्लत दूर नहीं हो रही है। खाद के लिए किसानों को लंबी लाइनें लगानी पड़ रही हैं। खाद के लिए महिलाएं भी लाइन में खड़ी हो रही हैं। यूरिया, डीएपी खाद की भारी कमी से प्रदेश का किसान जूझ रहा है। वहीं, प्रशासन बार-बार दावे कर रहा है कि खाद की कोई कमी नहीं है। वहीं सोसाइटी में खाद के लिए किसान सुबह से ही लाइन में लग जाते हैं। इसके अलावा खाद न मिलने की दशा में देर रात तक लाइन पर लगे रहते हैं। किसानों के लिए सरकारी खाद का अकाल हैं, लेकिन कालाबाजारी बढ़ी हुई कीमतों पर खाद बेचकर मालामाल हो रहे हैं। प्रदेश में जहां किसान खाद को लेकर खाद वितरण केन्द्रों पर लंबी कतार लगा रहे हैं और घंटों परेशान हो रहे हैं वहीं कई दुकानदार खाद की कालाबाजारी करने में लगे हैं।
ताज़ा मामला जनपद सोनभद्र के घोरावल तहसील अंतर्गत सहकारी समिति शाहगंज का है, जहाँ मीडिया में घोरावल विधायक डॉ0 अनिल मौर्या के खाद का पर्याप्त स्टाक होने बँटने के बारे में दिए इंटरव्यू के बाद आज बड़ी संख्या में किसान सहकारी समिति पहुंच गए लेकिन खाद नहीं मिलने पर आक्रोशित हो गए और नारेबाजी करते हुए वहीं धरने पर बैठ गए। किसानों के धरने पर बैठने की सुचना पर पहुंचे पूर्व विधायक रमेश चंद दुबे भी किसानों के साथ धरने पर बैठ गए। इस दौरान किसानों ने वर्तमान विधायक अनिल कुमार मौर्य के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन को जमकर कोसा।
आपको बता दें कि घोरावल इलाका धान उत्पादन के लिए जाना जाता है। लिहाजा यहां सामान्य ब्लॉकों की अपेक्षा खाद की मांग ज्यादा रहती है लेकिन हाल के दिनों में खाद की कमी ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। वहीं कुछ दिनों पूर्व वर्तमान भाजपा विधायक अनिल मौर्या यह दावा कर चुके थे कि क्षेत्र में खाद की कोई कमी नहीं है और पर्याप्त स्टॉक मौजूद है। मगर ज़मीनी हकीकत सामने आने पर किसानों का गुस्सा भड़क गया और आज बड़ी संख्या में किसान धरने पर बैठ गए। किसानों के धरने पर बैठने की सुचना पर हालात को काबू में करने के लिए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीएम घोरावल आशीष कुमार त्रिपाठी ने किसानों को समझा-बुझा कर धरना समाप्त कराया।
पूर्व घोरावल विधायक रमेश चंद दुबे ने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि "किसानों को जान-बूझकर परेशान किया जा रहा है। कुछ ही दिन पहले क्षेत्र के मौजूदा भाजपा विधायक अनिल मौर्या ने दावा किया था कि खाद का पर्याप्त स्टॉक मौजूद है और किसानों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। मगर हकीकत यह रही कि ज़मीन पर हालात बिलकुल उलटे दिखा। भाजपा सरकार किसानों की समस्याओं को नज़रअंदाज़ कर रही है।"
वहीं एसडीएम घोरावल आशीष कुमार त्रिपाठी ने पहुंचकर किसानों को खाद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया। आश्वासन के बाद किसानों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया।