Sonbhadra News : केमिकल प्लांट में मजदूर हादसे पर लापरवाही, प्रबंधन पर उठे सवाल
केमिकल प्लांट में कार्यरत मजदूर बीते 12 सितम्बर को ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी के अनुसार प्लांट में काम करते समय अचानक हुई दुर्घटना में उनके कान, हाथ, कमर और चेहरा बुरी तरह झुलस गया।

sonbhadra
9:07 PM, September 14, 2025
मनोज बर्मा (संवाददाता)
रेणुकूट (सोनभद्र) । एक केमिकल प्लांट में कार्यरत मजदूर अच्छेवर यादव बीते 12 सितम्बर को ड्यूटी के दौरान गंभीर रूप से झुलस गए। जानकारी के अनुसार प्लांट में काम करते समय अचानक हुई दुर्घटना में उनके कान, हाथ, कमर और चेहरा बुरी तरह झुलस गया । आरोप है कि घटना के बाद सुरक्षा अधिकारी को बिना अवगत कराए और मेडिकल फार्म भरे बिना ही घायल मजदूर को हिंडालको अस्पताल भेज दिया गया। वहीं अस्पताल स्टाफ का कहना था कि जब तक प्लांट के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं आएंगे, तब तक मरीज को अस्पताल से छुट्टी नहीं दी जानी चाहिए। इसके बावजूद घायल को पट्टी-मलहम कर अस्पताल से लौटा दिया गया। घटना के बाद मजदूरों और श्रमिक संगठनों में आक्रोश है। उनका कहना है कि जिम्मेदार पदों पर बैठे अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं और घायल मजदूर को अब तक लेबर लॉ के तहत मिलने वाली पूरी मेडिकल सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं। श्रमिक प्रतिनिधियों ने मांग की है कि प्रबंधन मजदूर भाई को न्याय दिलाए और पूरी चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराए। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो आगे की जिम्मेदारी स्वयं कम्पनी प्रबंधन की होगी। इस घटना को लेकर श्रमिकों ने अपील की है कि सभी मजदूर साथी एकजुट होकर आवाज बुलंद करें ताकि घायल अच्छेवर यादव को न्याय मिल सके। इस संबंध में कंपनी के जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने ऐसी किसी भी जानकारी से इनकार किया है ।