Sonbhadra news : फ़ूड इन्स्पेक्टर खा रहे मलाई , पुलिस पकड़ रही अवैध मिठाई
अवैध मिठाई (छेना) से भरी ईको वैन को खुटार पुवायां रोड़ स्थित चीनी मिल के पास से पकडा़ है

shahjahanpur
8:29 PM, August 3, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। रविवार को पुलिस ने सूचना पर अवैध मिठाई (छेना) से भरी ईको वैन को खुटार पुवायां रोड़ स्थित चीनी मिल के पास से पकडा़ है जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी को अग्रिम कार्रवाई हेतु अवगत करा दिया है।
बताया जा रहा है।कि उक्त पकड़ीं गई मिठाई छेना शाहजहांपुर से वैन में भरकर खुटार के एक व्यापारी के यहां सप्लाई किया जाना था भारी संख्या में बरामद मिठाई छेना का कोई भी बिल नहीं मिला उसकी शुद्धता और अशुद्धता की जांच खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा कराई जाएगी खबर लिखे जाने तक खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौके पर नहीं पहुंच सके थे । हालांकि मिठाई भरी वैन को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में खड़ा करवा दिया है जिनको लेकर चर्चा हो रही है कि खाद्य सुरक्षा विभाग अवैध खाद्य पदार्थों को पकड़ने के वजह उससे प्राप्त होने वाली मलाई को खाने में लगा हुआ है। तथा पुलिस विभाग अवैध मिठाई को पकड़वाने में भी जुटा हुआ है।