Sonbhadra news : बघाडू मे फ्लोराइड रिमूवल सोलर प्लांट दो वर्षों से खराब, ग्रामीण परेशान
बघाडू मे धनकुटवा सड़क किनारे लगाये गये फ्लोराइड रिमूवल सोलर वाटर प्लांट लगभग दो वर्ष से खराब हो कर पडा हुआ है।

sonbhadra
3:35 PM, November 7, 2025
राजा (संवाददाता)
अमवार । दुद्धी ब्लॉक क्षेत्र के बघाडू मे धनकुटवा सड़क किनारे लगाये गये फ्लोराइड रिमूवल सोलर वाटर प्लांट लगभग दो वर्ष से खराब हो कर पडा हुआ है। स्थानीय ग्रामीण राधे, असफाक, दयाशंकर सहित अन्य ने बताया कि जल निगम के द्वारा दर्जनों ग्रामीण को शुद्ध पेयजल देने के लिए सोलर वाटर प्लांट लगा है जो कि लगभग छः माह चलने के बाद ही खराब हो गया। मरम्मत के लिए हम लोगो ने ग्राम प्रधान सहित सेक्रेटरी व अन्य अधिकारियों से कहा लेकिन किसी ने नही सुना। पहले तो ग्रामप्रधान कहते रहे हमें हैण्डओभर नही हुआ है, लेकिन बाद मे मरम्मत की बात कह कर टालमटोल करते रहे| वही सेक्रेटरी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि अभी हमारे जानकारी मे नही है।



