Sonbhadra News : 10 लाख रुपए मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पाँच लोग गिरफ़्तार
एक स्कार्पियो में सवार पाँच लोगों द्वारा कलिंगा कम्पनी के जीएम की बोलेरो वाहन को रोक कर कंपनी के एचआर हेड को फ़ोन करके रुपए मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में 5 गिरफ्तार ।

sonbhadra
8:18 PM, June 12, 2025
शान्तनु कुमार
सोनभद्र । जनपद के राबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोढ़ी स्थित भिलाई बांध के पास बुधवार को देर शाम एक स्कार्पियो में सवार पाँच लोगों द्वारा कलिंगा कमर्शियल कारपोरेशन लिमिटेड के जीएम की बोलेरो वाहन को रोक कर कंपनी के एचआर हेड को फ़ोन करके 10 लाख रुपए मांगने तथा जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस द्वारा पाँच लोगों को गिरफ़्तार किया गया है l
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से बृहस्पतिवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बुधवार को देर शाम एन सी एल ( नार्दर्न कोल लिमिटेड ) में कार्यरत निजी कंपनी के सी सी एल के महा प्रबंधक डी जे नायक बोलेरो वाहन से एन सी एल अमलोरी प्रोजेक्ट सिंगरौली मध्यप्रदेश से राबर्ट्सगंज आ रहे थे तभी भिलाई बांध के पास एक स्कार्पियो वाहन सवार पाँच लोगों द्वारा उनके वाहन को रोक कर चालक अजय कुमार रजक का मोबाइल छीन कर के सी सी एल के एच आर हेड हेमंत डकुआ को फ़ोन कर उनसे दस लाख रुपये की मांग की गई अन्यथा जान से मारने की धमकी दी गई l उक्त जानकारी राबर्ट्सगंज कोतवाली थाना में के सी सी एल के महा प्रबन्ध डी जे नायक के वाहन चालक अजय कुमार रजक द्वारा बुधवार को देर शाम दी गई l विज्ञप्ति के अनुसार प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने बी एन एस की धारा 127(2),308(5),351(2) के अंतर्गत मुक़दमा पंजीकृत कर लिया l
विज्ञप्ति में बताया गया कि उक्त मामले में आरोपियों संतोष कुमार पांडेय , सोनेंद्र सिंह, राकेश पांडेय ,सतीश पांडेय एवं राजीव पांडेय को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है l