Sonbhadra News : पहले दिखाए अमीर बनने के सपने, फिर लगा दिया ₹3.57 लाख का चूना
अमीर बनने के लिए कई लोग बहुत मेहनत करते हैं, इसके लिए वे अच्छे इनवेस्टमेंट से लेकर काफी पढ़ाई तक करते हैं,। हालांकि कुछ लोग शॉर्टकट खोजते हैं, ऐसा ही शॉर्टकट खोजना एक व्यक्ति को उस वक्त भारी पड़ गया..

एनीमेटेड फोटो
sonbhadra
6:35 AM, February 28, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । अमीर बनने के लिए कई लोग बहुत मेहनत करते हैं, इसके लिए वे अच्छे इनवेस्टमेंट से लेकर काफी पढ़ाई तक करते हैं,। हालांकि कुछ लोग शॉर्टकट खोजते हैं, ऐसा ही शॉर्टकट खोजना एक व्यक्ति को उस वक्त भारी पड़ गया ज़ब जलसाज नए उसे और उसके परिवार को ₹3.57 लाख का चूना लगा दिया। जालसाज ने युवक के घर के आस-पास के कई अन्य लोगों को भी प्रभाव में लेकर ठगी का शिकार बनाया। अब उसके फरार होने के बाद पीड़ितों ने पुलिस से गुहार लगाई है।
पहले इंस्टाग्राम पर की दोस्ती, फिर घर आकर दिखाया जल्द अमीर बनने का सब्जबाग़ -
मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली अंतर्गत सुकृत चौकी क्षेत्र के मुबारकपुर गांव निवासी अमित कुमार की गत दिसंबर माह में बिहार निवासी एक युवक से इंस्टाग्राम के जरिये दोस्ती हो गयी। अमित के पिता गंगा प्रसाद मधुपुर पुरानी सब्जी मंडी में आढ़त चलाते हैं। बिहार निवासी युवक नए खुद को अनाथ बताते हुए अमित के साथ मिलकर रोजगार करने की बात कह गत 16 जनवरी को मधुपुर आ गया। बेटे का दोस्त होने के कारण परिवार ने उसकी खूब आवभगत की। यहां रुककर उसने अमित, उसके पिता गंगा प्रसाद सहित अन्य सदस्यों को अपने प्रभाव में लिया। उन्हें जल्दी धनवान होने के सब्जबाग दिखाते हुए शेयर ट्रेडिंग और क्रिप्टो करेंसी में निवेश का प्रस्ताव दिया। निवेश के नाम पर 95 हजार रुपये लेकर 22 जनवरी को 30 लाख रुपये अपने खाते में आने का बनावटी मेसेज भी दिखाया। इस पैसे को निकालने के लिए उसने दस प्रतिशत टीडीएस जमा करने को कहा। गंगाराम ने एक प्राइवेट फाइनेंस कंपनी से एक लाख व रिश्तेदार से 46 हजार रुपये कर्ज लेकर उसे दे दिए और बड़ी रकम आने का इंतजार करने लगे। इस बीच जालसाज ने एक प्राइवेट बैंक में खाता खोलने के नाम पर 30 हजार रुपये और लिए साथ ही अमित के नाम से बुलेट बाइक भी फाइनेंस करवा दी।
पड़ोसियों को भी प्रभाव में लेकर बनाया ठगी का शिकार -
इसके अलावा 24 फरवरी को कस्बे के थोक आलू व्यवसायी राजू जायसवाल को प्रभाव में लेकर नकद भुगतान करने की बात कह 49 हजार रुपये अमित के खाते में मंगाए। इसके बाद बाजार जाने के बहाने फरार हो गया। ज़ब काफ़ी देर तक वह नहीं लौटा तो गंगाराम और उसके परिवार को ठगी का अहसास हुआ। गंगाराम के मुताबिक जालसाज उससे ₹3.57 लाख का चूना लगाया है। कई अन्य लोगों से भी उसने रुपये लिए हैं। पीड़ितों ने सुकृत चौकी पुलिस को तहरीर दी है।
सुकृत चौकी इंचार्ज कर रहे मामले की जाँच -
थाना प्रभारी निरीक्षक रॉबर्ट्सगंज सत्येंद्र राय ने बताया कि सुकृत चौकी इंचार्ज बृजेश को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।