Sonbhadra News : पहले जान-पहचान बढ़ाई, फिर शादी का झांसा देकर बनाया शारीरिक संबंध, फिर 7 बार करा दिया गर्भपात, मामला दर्ज
एक गांव की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक अजय मौर्या पहले उससे जान पहचान बनाई और बाद में शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया ।
sonbhadra
1:45 PM, March 28, 2025
शान्तनु कुमार/प्रकाश खत्री
सोनभद्र । अभी हाल ही में रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने अलग-अलग 9 महिलाओं से शादी कर सनसनी फैला दी थी, तीन महिलाओं ने कोतवाली पहुंचकर अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज करा कर कारवाही की मांग की थी । अब रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की रहने वाली एक युवती ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला एक युवक अजय मौर्या पहले उससे जान पहचान बनाई और बाद में शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बनाया । युवती ने युवक पर बड़ा आरोप लगाते हुए बताया कि इस दौरान वह सात बार गर्भवती हुई लेकिन हर बार बहला-फुसलाकर दवा खिलाकर गर्भपात करा दिया । युवती को जब लगा कि अजय अब उससे पीछा छुड़ाना चाहता है वह पुलिस में शिकायत करने का मन बना लिया । युवती ने बताया कि अजय ने उसका गंदा वीडियो भी बनाकर रखा है, जिसे वह वायरल करने करने की धमकी देता है ।
फिलहाल पुलिस ने युवती की तहरीर पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।
के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने पुलिस में तहरीर
शादी का झांसा देकर चार वर्ष
से दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। युवती का आरोप
है कि अब वह शादी से इनकार कर रहा है। पुलिस मामले
की जांच कर रही है। युवती ने पुलिस को बताया कि करीब
4साल पूर्व सिल्थरी गांव निवासी अजय मौर्या से फोन पर संपर्क हो गया था।फोन पर बातचीत होने के बाद मिलने का सिलसिला चलने
लगा। युवक-युवती को शादी करने का झांसा देकर शहर
घुमाता रहा तथा उसी दौरान युवक युवती से शारीरिक
संबंध भी बना लिया तथा पेट में जब बच्चा रुक जाता था तब तब दवा खिलाकर नुकसान करवा देता था अब वह शादी की बात करने पर छोड़ दिया और अजय के घर के लोग पीड़ित युवती को मारने की धमकी दे रहे हैं इसके
बाद युवती थाने पहुंचकर शिकायत की है आज युवती की तहरीर पर युवक के खिलाफ मुकदमा लिखा गया है तथा आरोपी युवक को गिरफ्तार कर
मामले की कार्रवाई की जा रही है।