Sonbhadra News : प्लेटफॉर्म पर खड़ी कोयला लदी मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
सोनभद्र रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं0 2 पर रविवार की सुबह कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई। आग लगने की सूचनासे रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रेल अधिकारियों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की...

बोगी में लगी आग को बुझाता फायर ब्रिगेड कर्मी
sonbhadra
4:07 PM, September 7, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । सोनभद्र रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं0 2 पर रविवार की सुबह कोयला लदी मालगाड़ी में आग लग गई। आग लगने की सूचनासे रेलवे स्टेशन पर हड़कंप मच गया। रेल अधिकारियों की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने एक टैंकर का पूरा पानी आग लगी बोगी में डाल दिया, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका।
शक्तिनगर से आ रही कोयला लदी मालगाड़ी आज सुबह सोनभद्र रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नं0 2 पर खड़ी थी। लगातार घर्षण के कारण मालगाड़ी में लदा कोयला सुलगने लगा, इससे बोगी नं0 6 से धुंआ निकलने लगा। यह देख कर रेलकर्मियों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया। सूचना पाकर फायर ब्रिगेड की एक गाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंच गई और फायर ब्रिगेड ने एक घंटे के प्रयास के बाद आग बुझाई, हालांकि आग से नुकसान का आंकलन नहीं किया गया है।
हालांकि रेलकर्मियों का कहना है कि मालगाड़ी में कोयला के छाेटे-छोटे टूकड़े लदे हैं और आग तलहटी में लगी है। ऐसे में फिर से आग सुलग सकती है। फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने रेल अधिकारियों को मालगाड़ी के बोगी को काटकर अलग कर कोयला को नीचे उतार कर आग बुझाने का निर्देश दिया तभी जाकर आग पूरी तरह बुझेगी।